ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री श्री उईके आज हंडिया पहुंचेंगे, बनासकांठा में मृतक मजदूरों के परिवार जनों से करेगे म... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अप्रैल 2025 का राशिफल,जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बनासकांठा दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को हर तरह से की जा रही है मदद: कलेक्टर श्री सिंह कुकरावद/सुल्तानपुर: लाइसेंसी दुकान की तरह बिक रही कुकरावद में अवैध शराब, न रोकने वाला ओर नहीं टोकने ... LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान सिवनीमालवा: ज्वेलरी की दुकान को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने... ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क...

Rahatgaon News: पुर्व सरपंच वर्तमान उपसरपंच अधुरे कार्य कराने के लिए बना रहे दबाव, वर्तमान सरपंच सचिव के समर्थन में ग्रामीणों ने जनपद सीईओ को की शिकायत!

रहटगांव : बुधवार को ग्राम पंचायत राजाबरारी के ग्रामीणों ने टिमरनी पहुंचकर जनपद में जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा जिसमें राजाबरारी पंचायत के उपसरपंच एवं पंच द्वारा महिला सरपंच को प्रताड़ित करने का आरोप ग्राम पंचायत राजाबरारी सरपंच मनोरमा मुकेश अतुलकर को पंचों द्वारा मानसिक रूप से दबाव बनाना और विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करना शासन प्रशासन को झूठी शिकायत कर जाति सूचित भाषा अभद्र व्यवहार पंचों द्वारा किया जा रहा है । बड़ी संख्या में वर्तमान सरपंच सचिव के समर्थन में ,ग्रामीणों ने पंचों की शिकायत जनपद सीईओ टिमरनी से की है कई महिला पंच के वार्डो में और जगह पुरुष आकर महिला सरपंच के साथ बदसलूकी से पेश आते है।

उपसरपंच पूर्व में सरपंच रहा है पंचायत में और पुराने पेंडिंग कार्यों के लिए दबाव बनाकर प्रताड़ित करता है ग्राम सालई ओर सहाबनगर से आए ग्रामीणों से मिलकर पंचों के खिलाफ शिकायत की एवं सरपंच ग्राम पंचायत राजाबरारी मनोरमा अतुलकर एवं पंच एवं ग्रामीण जन ने बताया हैं कि ग्राम पंचायत में कोई भी नवीन कार्य वर्तमान उप सरपंच मुन्नालाल धुर्वे (पूर्व सरपंच) द्वारा नहीं करने दिया जा रहा है। एवं पूर्व वषों के अधूरे कार्यों को जिन पर सरपंच द्वारा राशि का आहरण पूर्व में किया जा चुका है एवं उक्त कार्यों को पूर्ण करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है पंचों को साथ में लेकर ग्राम पंचायत की झूठी शिकायत वरिष्ठ कार्यालय को की जा रही है,कार्यों का प्रस्ताव बैठक में नहीं लेने दिया जाता है एवं बैठकों में पंच पति को जब सचिव द्वारा रोका जाता है तो उनके उनके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। एवं उपसरपंच एवं पंचो द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है उक्त उपसरपंच एवं पंचों पर सरपंच द्धारा कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान पारवती बाई, रमेश, राजेश,कमलेश ,रामकृष्ण।पुनम उईके,रामदास, दिलीप,शोभाराम, लालमन, जगन्नाथ आदि सहित अन्य मौजूद रहे।

- Install Android App -