ब्रेकिंग
India Post GDS 2nd Merit List बस आने ही वाली है? लाखों युवाओं का इंतज़ार होगा ख़त्म, Direct Link यहाँ ... देवास: रात असामाजिक तत्वों का तांडव शहर मे कई जगहो पर कांच तोड़े एक गिरफ्तार हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु 11 अप्रैल के बाद से लेना होगी अनुमति संशोधित आदेश जारी CM mohan yadav ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खात... इनकम टैक्स बिल 2025 : सोशल मीडिया के मेसेज,पोस्ट और हिस्ट्री पर सरकार की नजर हंडिया: ढोल धमाकों से गूंज उठे मां नर्मदा के तट,अपने शरीर पर शांकल मारते दिखें देव बाबा हरदा जिले में चल रहे ऑनलाइन सट्टे व जुएँ के कारोबार को किया जाए बंद :- हरदा विधायक डॉ. दोगने नकाबपोश बदमाशो ने किसान के घर की 6 लाख नकद और जेवर की डकैती , पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया म्यांमार मे भारी भूकंप कई बहुमंजिला इमारत हुई धराशायी!  भारत चीन में भी भूकंप झटके हुए महसूस, पर नु...

Raipur News : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म केे आरोपी को सश्रम कारावास की सजा

नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने और कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित विजय प्रकाश रात्रे को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने कारावास की सजा सुनाई है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने और कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित विजय प्रकाश रात्रे को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने चार अलग.अलग धाराओं में दोषी पाकर क्रमश 20 और 7 वर्ष की सश्रम कारावास के साथ ही 500 और एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया है। अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर आरोपित को कुल नौ महीने की सजा अतिरिक्त भुगतनी होगी। वहीं मामले में आरोपित की मां नोनी बाई रात्रे को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया।

- Install Android App -

न्यायालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 सितंबर 2018 को उरला पुलिस थाने में नाबालिग के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 सितंबर 2018 की सुबह नौ बजे से उसकी बेटी घर से बिना बताए लापता हो गई है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि नाबालिग को बलौदाबाजार जिले के सरसींवा थानाक्षेत्र के ग्राम मंदईभाठा निवासी विजय प्रकाश रात्रे ;24वर्ष ने शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया है। इस घटना में उसकी मां नोनी बाई रात्रे ने सहयोग किया है।

जांच के बाद पुलिस ने नाबालिग को आरोपित के चंगुल से बरामद कर उसके स्वजन को सौंपा। बाद में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रथम फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय ;पाक्सो अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश लवकेश प्रताप सिंह बघेल की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। न्यायाधीश ने ठोस सबूत और साक्ष्यों के आधार पर विजय प्रकाश रात्रे को धारा 363,366 में सात.सात वर्ष और धारा 376;3 और पाक्सो एक्ट में बीस.बीस वर्ष सश्रम कारावास के साथ ही अर्थदंड की सजा सुनाई। जबकि उसकी मां नोनी बाई रात्रे को दोषमुक्त कर दिया।