वर्ष 2023 दो दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा
रक्षा बंधन का पर्व, 31 अगस्त की सुबह तक ही रहेगी पूर्णिमा तिथि।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 व्रत त्यौहार। रक्षा बंधन का पर्व इस साल 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। बहनें अपने भाईयों की लंबी उम्र और उन्नति की कामना के साथ उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। पंडित गगन शर्मा के अनुसार इस बार श्रावण पूर्णिमा 30 अगस्त के दिन बुधादित्य, शश और वासरपति योग बन रहे हैं। इस दिन रात 9.02 बजे के बाद राखी बांधने का मुहूर्त है, इसके पहले भद्रा होने की वजह से राखी नहीं बांधी जाएगी। 31 अगस्त को राखी बांधने का समय सुबह 7.05 मिनट तक का ही है। इसके बाद श्रावण पूर्णिमा की तिथि समाप्त हो जाएगी। भाई को राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त का चयन करने के साथ शुभ मंत्र का उच्चारण भी बहुत जरूरी है। जिससे भाई और बहन के बीच प्रेम हमेशा के लिए बना रहे और भाई का आयु भी बढ़े ।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचलः ।
मंत्र का अर्थ यह है कि रक्षा का जो धागा राजा बलि को बांधा गया, यही पवित्र धागा मैं आपकी कलाई पर बांध रही हूं। जो आपको सभी विपत्तियों से बचाएगा। रक्षा बंधन बांधने के बाद भाई को भी यह वादा करना चाहिए कि मैं बहन के जीवन में हर मुसीबत के समय उसका साथ दूंगा और हमेशा बहन की रक्षा करूंगा।