हंडिया।भाईचारे और सद्भाव के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला रंगपंचमी का पर्व आज धार्मिक नगरी में होली के पांचवें दिन धूमधाम से मनाया गया।सड़कों पर बच्चों में उमंग और उल्लास जमकर दिखाई दिया।तो वहीं नगर वासियों द्वारा भी रंग और गुलाल जमकर खेला गया।परिक्षाएं समाप्त होने के कारण रंगपंचमी का रंग बच्चों में कुछ अलग से चढ़ता दिखाई दिया।
रंगपंचमी की हुड़दंग में युवाओं की टोलियां दिन भर सराबोर दिखाई दी।इस दौरान गली मोहल्लों में युवा टोलियों में घर घर पहुंचकर लोगों को रंग और गुलाल लगा रहे थे। इस दौरान छोटे बच्चे
पिचकारियों से एक दुसरे को रंग डालकर सराबोर कर रहे थे।इस अवसर पर दो पहिया वाहनों पर चलते जो भी परिचित मिला उन्हैं भी वे रंगो में सराबोर करते रहे।दोपहर बाद भी रंगपंचमी का माहौल कम नहीं हुआ।पर्व के दौरान कहीं कोई अप्रिय स्थिति न हो इसलिए पुलिस ने भी चाक चौबंद व्यवस्था की थी।