ब्रेकिंग
हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल... Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Ration Card Holders : राशन कार्डधारक जल्द कराएं यह काम, नहीं तो नहीं मिलेंगा राशन, देंखें अपडेट

Ration Card Holders : राशन कार्डधारकों के लिए सरकारों की तरफ से आए दिन बड़े-बड़े ऐलान होते रहते हैं, जिनका असर जमीं पर देखने को मिलता है। सरकार कोरोना काल से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री राशन वितरण कर रही है, जिसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद देना है।

Ration Card Holders

राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए भी सरकार की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिनका पालन करना बहुत ही जरूरी है। अगर आप राशन का लाभ लेना चाहते हैं तो कुछ नियमों को फॉलो करना होगा। सरकार ने राशन कार्ड से अब आधार संख्या को लिंक कराना जरूरी कर रखा है, जिसे इग्नोर करना महंगा पड़ जाएगा जो नींद उड़ाने के लिए काफी है।

राशन कार्ड से आधार संख्या को लिंक कराने की तारीख में एक बार फिर इजाफा कर दिया गया है, जिससे पहले यह काम करवा सकते हैं। आपने समय रहते यह काम नहीं कराया तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

इस तारीख तक कराएं जरूरी काम

- Install Android App -

अगर आप हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं और राशन कार्ड बना हुआ है तो फिर कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। लोगों को राशन कार्डों में आधार संख्या पंजीकृत कराने का काम जरूरी कर दिया है। इतना ही नहीं यह काम ई-के.वाई.सी. के माध्यम से यह भी सुनिश्चित करने का काम किया जा रहा है।

राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डेटा के मुताबिक होने चाहिए। इसके साथ ही इस प्रक्रिया में लोगों को विभागीय स्तर पर भी पूरा साथ मिल रहा है। पंजीकृत व ई-के.वाई.सी. करवाने की की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी, लेकिन अब इसमें इजाफा कर दिया है।

अब आप यह काम आराम से 31 अक्टूबर तक करवाने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। अगर आपने अब भी लेटलतीफी की तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। चर्चा तो यहां तक भी है कि गेंहू और चावल के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।

मोबाइल नंबर भी कराएं अपडेट

जानकारी के लिए बता दें कि अतिरिक्त लाभार्थी विभाग से नवीनतम, सक्रिय मोबाइल नंबर साझा कर खाद्यान्नों सम्बन्धित सूचना प्राप्त करने का काम कर सकते हैं। ग्राहक विभागीय वेबसाइट एवं पारदर्शिता पोर्टल http://epds.co.in पर राशन कार्ड में अपना मोबाईल नंबर अपडेट करने का काम कर सकते हैं, जो अब बढ़िया मौका है।