ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

Ration Card Holders : राशन कार्डधारक जल्द कराएं यह काम, नहीं तो नहीं मिलेंगा राशन, देंखें अपडेट

Ration Card Holders : राशन कार्डधारकों के लिए सरकारों की तरफ से आए दिन बड़े-बड़े ऐलान होते रहते हैं, जिनका असर जमीं पर देखने को मिलता है। सरकार कोरोना काल से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री राशन वितरण कर रही है, जिसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद देना है।

Ration Card Holders

राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए भी सरकार की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिनका पालन करना बहुत ही जरूरी है। अगर आप राशन का लाभ लेना चाहते हैं तो कुछ नियमों को फॉलो करना होगा। सरकार ने राशन कार्ड से अब आधार संख्या को लिंक कराना जरूरी कर रखा है, जिसे इग्नोर करना महंगा पड़ जाएगा जो नींद उड़ाने के लिए काफी है।

राशन कार्ड से आधार संख्या को लिंक कराने की तारीख में एक बार फिर इजाफा कर दिया गया है, जिससे पहले यह काम करवा सकते हैं। आपने समय रहते यह काम नहीं कराया तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

इस तारीख तक कराएं जरूरी काम

- Install Android App -

अगर आप हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं और राशन कार्ड बना हुआ है तो फिर कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। लोगों को राशन कार्डों में आधार संख्या पंजीकृत कराने का काम जरूरी कर दिया है। इतना ही नहीं यह काम ई-के.वाई.सी. के माध्यम से यह भी सुनिश्चित करने का काम किया जा रहा है।

राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डेटा के मुताबिक होने चाहिए। इसके साथ ही इस प्रक्रिया में लोगों को विभागीय स्तर पर भी पूरा साथ मिल रहा है। पंजीकृत व ई-के.वाई.सी. करवाने की की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी, लेकिन अब इसमें इजाफा कर दिया है।

अब आप यह काम आराम से 31 अक्टूबर तक करवाने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। अगर आपने अब भी लेटलतीफी की तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। चर्चा तो यहां तक भी है कि गेंहू और चावल के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।

मोबाइल नंबर भी कराएं अपडेट

जानकारी के लिए बता दें कि अतिरिक्त लाभार्थी विभाग से नवीनतम, सक्रिय मोबाइल नंबर साझा कर खाद्यान्नों सम्बन्धित सूचना प्राप्त करने का काम कर सकते हैं। ग्राहक विभागीय वेबसाइट एवं पारदर्शिता पोर्टल http://epds.co.in पर राशन कार्ड में अपना मोबाईल नंबर अपडेट करने का काम कर सकते हैं, जो अब बढ़िया मौका है।