ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

बानापुरा स्टेशन पर तीन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर नियमित रेल यात्री महासंघ ने लिखा पत्र 

➡️✍️✍️ के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा।बानापुरा नियमित रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी ने बानापुरा स्टेशन पर तीन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है राठी ने इस मामले में सांसद दर्शन सिंह चौधरी राज सभा सदस्य माया नारोलिया से पहल करने की मांग करते हुए बताया कि हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस एक्सप्रेस ताप्ती गंगा एक्सप्रेस एवं कामायनी एक्सप्रेस का यहां हाल्ट दिया जाना चाहिए बानापुरा स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में चयनित किया गया है ।

- Install Android App -

भविष्य में यहां भव्य स्टेशन तो बनेगा लेकिन जो ट्रेन पहले ठहरती थी उसको भी बंद कर दिया गया है बानापुर स्टेशन से बड़ी संख्या में रेंक लोड होते हैं इससे रेलवे को लाखों रुपए की कमाई है लेकिन यहां ट्रेनों की सुविधाओं की कमी है आसपास क्षेत्र से करीब 50 गांव के ग्रामीणों को भी रेल सुविधा की कमी महसूस हो रही है पूर्व में नागपुर भुसावल पैसेंजर चलती थी उसे भी बंद कर दिया गया है ।

ट्रेनों का समय बदलने से रेलवे यात्रियों को इन ट्रेनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है जैसे पूर्व में जनता एक्सप्रेस सुबह 11:00 बजे आती थी वह ट्रेन अब रात 3:00 बजे आ रही है रात में ट्रेन होने के कारण यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिलता दादर अमृतसर एक्सप्रेस के टाइम टेबल में भी परिवर्तन किया गया है राठी ने कहा बानापुरा कृषि प्रधान क्षेत्र है यहां किसान परिवार ज्यादा मात्रा में निवास करते हैं ।

ट्रेन रुकने से लगभग 50 गांव के किसानों को इसका लाभ मिलेगा रेलवे ने बानापुरा स्टेशन पर ट्रेन बढ़ाने की अपेक्षा कम कर दी गई है कोरोना कॉल के बाद यहां की कई सुविधा छीन गई है राठी ने मांग की है कि हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस ताप्ती गंगा एक्सप्रेस एवं कामायनी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बानापूरा स्टेशन पर किया जाना चाहिए