ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Relationship Tips : अगर पति-पत्नी के बीच आ गया कोई तीसरा, मिनटों में ऐसे करें पता, जानें

Relationship Tips : अगर आपने भी अपने रिश्ते में बदलाव देख रहे है कि आपका पार्टनर अब आपसे बहुत कुछ छिपाने लगा हैं। ऐसा होने लगा है की बहुत सी बातें आपको दूसरे से पता चलती है। इससे पता चल जाता हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा हैं।

Relationship Tips

पार्टनर के बदलाव से हमे कई तरह की चीजों का एहसास हो जाता हैं। जैसे आपका काॅल नहीं उठाना, बार बार बहाना बनाना, आपको इग्नोर करना, पार्टनर का फोन (partner’s phone) छुने से उसका चिल्लाना, ऑनलाइन रहते हुए भी आपके मैसेज का रिप्लाई (Reply to message) नहीं करना आदि अगर यह सब बात आप भी नोटिस कर रहे हैं।

तो यह समझ जाएं कि आपके रिश्ते कोई तीसरा आ गया है। तो आइए जानते हैं कि आप उनकी किन हरकतों पर नोटिस करना जरूरी हैं।

आपकी सलाह न लेना

- Install Android App -

अगर आपने भी अपने रिश्ते में बदलाव देख रहे है कि आपका पार्टनर अब आपसे बहुत कुछ छिपाने लगा हैं। ऐसा होने लगा है की बहुत सी बातें आपको दूसरे से पता चलती है। इससे पता चल जाता हैं कि आपका पार्टनर आपको दोखा दे रहा हैं।

पार्टनर को वक्त का देना

अगर आप नोटिस कर रहे है की आपका पार्टनर आपकी वजह किसी तीसरे के साथ अपना वक्त बिता रहा है। वह अब आपको पहले जैसा समय नहीं दे रहे हैं तो उसी समय समझ जाएं की आपका पार्टनर आपको धोका दे रहा हैं।

बिहेवियर में बदलाव

जब आप रिश्ते में होते हैं तो आप अपने पाटर्नर की हर हरकत को जानते हैं पर उन्हीं हरकतों में कुछ बदलाव देखने को मिल जाए तो समझ जाएं कि उनकी लाइफ में कोई तीसरा आ गया हैं।