ब्रेकिंग
Harda news: सिद्धार्थ जैन हरदा जिले के नए कलेक्टर होंगे। चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,...

Relationship Tips : अगर पति-पत्नी के बीच आ गया कोई तीसरा, मिनटों में ऐसे करें पता, जानें

Relationship Tips : अगर आपने भी अपने रिश्ते में बदलाव देख रहे है कि आपका पार्टनर अब आपसे बहुत कुछ छिपाने लगा हैं। ऐसा होने लगा है की बहुत सी बातें आपको दूसरे से पता चलती है। इससे पता चल जाता हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा हैं।

Relationship Tips

पार्टनर के बदलाव से हमे कई तरह की चीजों का एहसास हो जाता हैं। जैसे आपका काॅल नहीं उठाना, बार बार बहाना बनाना, आपको इग्नोर करना, पार्टनर का फोन (partner’s phone) छुने से उसका चिल्लाना, ऑनलाइन रहते हुए भी आपके मैसेज का रिप्लाई (Reply to message) नहीं करना आदि अगर यह सब बात आप भी नोटिस कर रहे हैं।

तो यह समझ जाएं कि आपके रिश्ते कोई तीसरा आ गया है। तो आइए जानते हैं कि आप उनकी किन हरकतों पर नोटिस करना जरूरी हैं।

आपकी सलाह न लेना

- Install Android App -

अगर आपने भी अपने रिश्ते में बदलाव देख रहे है कि आपका पार्टनर अब आपसे बहुत कुछ छिपाने लगा हैं। ऐसा होने लगा है की बहुत सी बातें आपको दूसरे से पता चलती है। इससे पता चल जाता हैं कि आपका पार्टनर आपको दोखा दे रहा हैं।

पार्टनर को वक्त का देना

अगर आप नोटिस कर रहे है की आपका पार्टनर आपकी वजह किसी तीसरे के साथ अपना वक्त बिता रहा है। वह अब आपको पहले जैसा समय नहीं दे रहे हैं तो उसी समय समझ जाएं की आपका पार्टनर आपको धोका दे रहा हैं।

बिहेवियर में बदलाव

जब आप रिश्ते में होते हैं तो आप अपने पाटर्नर की हर हरकत को जानते हैं पर उन्हीं हरकतों में कुछ बदलाव देखने को मिल जाए तो समझ जाएं कि उनकी लाइफ में कोई तीसरा आ गया हैं।