ब्रेकिंग
हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो... पति ने पत्नि से झगड़े के बाद उसे ससुराल छोड़ा और घर आकर लगाई फांसी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे नर्मदापुरम मे बड़ी कार्रवाई तो सीहोर जिले में सागोंन माफिया ने कीमती सागौन में लगाई आग, भेरूंदा का ... केंद्रीय कृषि मंत्री व पूर्व सीएम चौहान के काफिले का पुलिस वाहन पलटा! 3 जवान घायल बनासकांठा: हंडिया: फटाखा ब्लास्ट में हंडिया के 11 वे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को... बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

रेशमा खान ने देह व्यापार धंधे मे उतारी दर्जनों लड़कियां! देह व्यापार का घिनौना काला नेटवर्क उत्तर भारत से नेपाल तक फैला, अभी तक 14 गिरफ्तार

लड़कियो को नौकरी के नाम पर इंटव्यू के बहाने होटल में बुलाना फिर रईसजादों से रेप कराकर उनके वीडियो फोटो से डराकर अन्य लड़कियो को लाने को कहा जाता था। 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 गोरखपुर। अपराध की दुनिया मे एक बार जो उतर जाता है और वहां से आने वाली काली कमाई और ऐसो आराम आय्यशी की आदत हो जाती और अपराध करने प्रवृत्ति बड़ती जाती है।

देह व्यापार गिरोह की सरगना रेशमा खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसका गोरखपुर के आसपास जिलों से होते हुए नेपाल तक नेटवर्क था।

नाबालिक की शिकायत के बाद पुलिस आई एक्शन में

एक नाबालिग युवती ने रेशमा खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद कार्रवाई हुई है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेशमा खान इस समय चर्चा में जिसने कई लड़कियों को बहला फुसला कर देह व्यापार में ढकेल दिया है।

रेशमा अभी जेल के सलाखों के पीछे है और उसके साथी श्रेय शुक्ला और मुस्कान सहित 14 अन्य भी जेल में हैं। बताया जा रहा है कि रेशमा खान अब तक सैकड़ों लड़कियों की जिंदगियों को बर्बाद कर उन्हें देह व्यापार के धंधे में ढकेल चुकी है।

14 साल की उम्र मे आ गई थी धंधे मे

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रेशमा खान ने महज 14 साल की उम्र में ही एक लड़की को फंसा कर सप्लायर तक पहुंचाया था।इसके बाद मास्टरमाइंड रेशमा ने इसे अपना धंधा बना लिया था। इसके बहकावे में आकर अभी तक सैकड़ों लड़कियां अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुकी हैं। रेशमा के साथी श्रेय शुक्ला और मुस्कान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कम उम्र की लड़कियों को रेशमा जल्द ही बहला फुसला लेती थी।पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि रेशमा नौकरी के इंटरव्यू के लिए होटल में बुलाती थी फिर उनका रेप करवाती थी। वहीं उन लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाया जाता था। लड़कियों को यह भी धमकी दी जाती थी कि अगर वह उन लोगों की बात नहीं मानेंगी तो उनका अश्लील वीडियो परिवार को भेज दिया जाएगा. जिससे लड़कियों को डर कर इस धंधे में उतरना पड़ता था।

- Install Android App -

सोशल मिडिया से भी लड़कियो को फंसाती थी।

रेशमा की प्रोफाइल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी है।पुलिस की पूछताछ में श्रेय शुक्ला ने बताया कि रेशम की लग्जरी जिंदगी को देखकर कई लड़कियां खुद ही रेशमा से संपर्क करती थी।इसके बाद रेशमा उन लड़कियों के बैकग्राउंड के बारे में जानकारी लेने के बाद ही धंधे में उतारती थी।

नाबालिक ने की शिकायत

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में एक नाबालिग युवती ने एफआईआर दर्ज कराई थी।इसके बाद इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. युवती ने कहा कि रेशमा खान उसे बहला फुसला कर हुक्का बार ले गई थी. पुलिस ने रेशमा खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस की पूछताछ में रेशमा ने इस बात को कबूला था कि करीब 3 साल पहले वह गोरखपुर के जीनस बाटल रेस्टोरेंट के अनिरुद्ध ओझा से संपर्क में आई थी. अनिरुद्ध ओझा हुक्का बार चलाता था।

पुलिस की गिरफ्त में 14 आरोपी

जानकारी के मुताबिक, 2 जनवरी 2025 को एक नाबालिग लड़की ने गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है और इसमें रेशमा खान का नाम शामिल है।इसके बाद पुलिस रेशमा की तलाश में जुटी और घेरा बंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद अब तक पुलिस 14 लोगों को जेल भेज चुकी है।