ब्रेकिंग
गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !  

SBI ने पेश की नई सुविधा, अब करोड़ों ग्राहकों को घर पर मिलेगी बैंकिंग सर्व‍िस, जानें कैसे

SBI New Facility : एसबीआई देश की सबसे बड़ी बैंक में से एक है। इसके द्वारा ग्राहकों को काफी सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। इन्हीं सुविधाओं में एसबीआई अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं से रूबरू कराने के लिए मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस (mobile handheld device) को लॉन्च किया है। इसके तहत बैंक की तरफ से ग्राहकों के लिए पेश किए गए हल्के उपकरणों से काफी सारी बैंकिंग सर्विस ली जा सकेगी।

SBI New Facility

SBI चेयरमैन ने इसको लेकर कहा कि बैंक कि इस पहल का उद्देश्य वित्तीय समावेश को सशख्त करना है और आम लोगों तक जरुरी बैंक सेवाओं को पहुंचाना है। ये पहल बैंक की सर्विस का लाभ उठाने में पहुंच और सभी सुविधाओं को बढ़ाने का हिस्सा है।

- Install Android App -

इस शुरुआत में 5 सुविधाओं का लाभ मिलेगा

उन्होंने बताया कि इस कदम से कियोस्क बैंकिंग को सीधे ग्राहकों तक लाता है। ये ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी एजेंटों को ज्यादा फ्लेग्जीबिलिटी देता है। इससे ग्राहकों को खासतौर पर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने वाले, सीनियर सीटिजन और विकलांगो तक पहुंचने में सहायता मिलेगी। खारा ने कहा कि इस नई पहले के तहत शुरुआत में 5 बैंकिंग सर्विस कैश विड्रॉल, कैश डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट पेश कराया जाएगा।

इसके बाद खारा कहते हैं कि सभी सेवाएं बैंक के सीएसी पर होने वाले कुल लेन-देन का 75 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बैंक के बाद में समाजिक सुरक्षा स्कीम्स के तहत नामांकन, खाता ओपन करना और कार्ड आधारित सर्विस भी शुरु करने का प्लान बना रहा है। SBI के चेयरमैन ने कहा कि हमारा लक्ष्य फाइनेंशियल इन्क्लूजन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी वर्गों, खासतौर पर बैंक खाता न रखने वाले लोगों को सुविधाओं को सुलभ बनाना है।

इसको लेकर उन्होंने कहा कि मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस की शुरुआत के साथ में ग्राहकों को अपनी जगह पर लेन-देन करने का अनुभव होगा। ये टेक्नोलॉजी करोड़ों ग्राहको को सुविधाजनक और डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस को प्रदान करना है।