ब्रेकिंग
हरदा: किसानों को वितरित की फसल बीमा पॉलिसी हरदा विधायक डॉ. दोगने माँ नर्मदा को अर्पीत करेगें 511 मीटर की चुनरी आज निर्मला सीतारमण 8वां बजट पेश किया आयकर मे मध्यम वर्ग को मिली बड़ी राहत हंडिया: ग्राम बेड़ी में एक व्यक्ति से जमकर की मारपीट जान से मारने की दी धमकी, अस्पताल में भर्ती, हंड... छीपाबड़ थाना क्षेत्र से शातिर चोर पकड़ाए, 3 बाइक जब्त! खंडवा जिले से चोरी की थी बाइक Aaj ka rashifal: आज दिनांक 1 फरवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: सभी फाइल व पत्र ई-ऑफिस के माध्यम से ऑनलाइन भेजें !अधिकारी कर्मचारियों को ‘‘ई-ऑफिस’’ के संबंध म... प्रवीण धारणियां को बिश्नोई युवा संगठन के देश भर से युवाओं ने दी श्रद्धांजलि। हरदा: शहर के सभी वार्डों में साफ-सफाई की मॉनिटरिंग के लिये अधिकारी नियुक्त, कलेक्टर श्री सिंह के निर... हंडिया: मां नर्मदा जयंती महोत्सव 2025,दो दिवसीय जन्मोत्सव की तैयारी शुरू ! 

SBI ने पेश की नई सुविधा, अब करोड़ों ग्राहकों को घर पर मिलेगी बैंकिंग सर्व‍िस, जानें कैसे

SBI New Facility : एसबीआई देश की सबसे बड़ी बैंक में से एक है। इसके द्वारा ग्राहकों को काफी सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। इन्हीं सुविधाओं में एसबीआई अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं से रूबरू कराने के लिए मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस (mobile handheld device) को लॉन्च किया है। इसके तहत बैंक की तरफ से ग्राहकों के लिए पेश किए गए हल्के उपकरणों से काफी सारी बैंकिंग सर्विस ली जा सकेगी।

SBI New Facility

SBI चेयरमैन ने इसको लेकर कहा कि बैंक कि इस पहल का उद्देश्य वित्तीय समावेश को सशख्त करना है और आम लोगों तक जरुरी बैंक सेवाओं को पहुंचाना है। ये पहल बैंक की सर्विस का लाभ उठाने में पहुंच और सभी सुविधाओं को बढ़ाने का हिस्सा है।

- Install Android App -

इस शुरुआत में 5 सुविधाओं का लाभ मिलेगा

उन्होंने बताया कि इस कदम से कियोस्क बैंकिंग को सीधे ग्राहकों तक लाता है। ये ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी एजेंटों को ज्यादा फ्लेग्जीबिलिटी देता है। इससे ग्राहकों को खासतौर पर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने वाले, सीनियर सीटिजन और विकलांगो तक पहुंचने में सहायता मिलेगी। खारा ने कहा कि इस नई पहले के तहत शुरुआत में 5 बैंकिंग सर्विस कैश विड्रॉल, कैश डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर, बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट पेश कराया जाएगा।

इसके बाद खारा कहते हैं कि सभी सेवाएं बैंक के सीएसी पर होने वाले कुल लेन-देन का 75 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बैंक के बाद में समाजिक सुरक्षा स्कीम्स के तहत नामांकन, खाता ओपन करना और कार्ड आधारित सर्विस भी शुरु करने का प्लान बना रहा है। SBI के चेयरमैन ने कहा कि हमारा लक्ष्य फाइनेंशियल इन्क्लूजन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी वर्गों, खासतौर पर बैंक खाता न रखने वाले लोगों को सुविधाओं को सुलभ बनाना है।

इसको लेकर उन्होंने कहा कि मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस की शुरुआत के साथ में ग्राहकों को अपनी जगह पर लेन-देन करने का अनुभव होगा। ये टेक्नोलॉजी करोड़ों ग्राहको को सुविधाजनक और डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस को प्रदान करना है।