ब्रेकिंग
हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला

SBI Home Loan : SBI दे रहा कम ब्याज पर होम लोन, समय पर लोन ना चुकाने पर भी ज्यादा ब्याज नहीं देना होगा

SBI Home Loan : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है। नवंबर महीने में बैंक की ओर से एमसीएलआर में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे कर्ज देने वालों को ज्यादा पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे.

SBI Home Loan

एमसीएलआर का सीधा संबंध लोन की ब्याज दरों से होता है. अगर इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होता है तो इसका सीधा असर बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई पर पड़ता है।

एसबीआई का नया एमसीएलआर

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर 8 फीसदी, 1 महीने की एमसीएलआर 8.15 फीसदी, 3 महीने की एमसीएलआर 8.15 फीसदी, छमाही एमसीएलआर 8.45 फीसदी, 1 साल की एमसीएलआर 8.65 फीसदी और 3 साल की एमसीएलआर 8.75 फीसदी है. ज्यादातर लोन 1 साल के एमसीएलआर से जुड़े होते हैं।

- Install Android App -

जानिए क्या है एमसीएलआर

एमसीएलआर का पूरा नाम मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट है। यह सभी प्रकार के ऋणों जैसे पर्सनल लोन, होम लोन और कार लोन आदि के लिए एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करता है। सरल भाषा में कहें तो ये वे ऋण हैं जिनके नीचे बैंक ऋण जारी नहीं करते हैं।

उदाहरण के लिए, यदि किसी बैंक में एमसीएलआर दर 8.50 प्रतिशत है, तो बैंक 8.50 प्रतिशत से कम ब्याज दर पर होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन जारी नहीं करेगा।

एसबीआई व्यवसाय

एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है. बैंक ने देश के 30 लाख से ज्यादा परिवारों को होम लोन दिया है. बैंक का होम लोन पोर्टफोलियो 6.53 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होम लोन में एसबीआई की बाजार हिस्सेदारी 33.4 फीसदी और कार लोन में 19.5 फीसदी है. देशभर में एसबीआई की 22 हजार 405 से ज्यादा शाखाएं हैं। बैंक के पास 65627 एटीएम का एक बड़ा नेटवर्क भी है।