ब्रेकिंग
गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान...

Seekho Kamao Yojana : 22 अगस्त से ट्रेनिंग शुरू, हर महीने मिलेंगे 10000 रुपयें, देंखें डिटेल्स

Seekho Kamao Yojana : मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के मुख्यमंत्री ने कहा है कि युवाओं को रोजगार देने वाली मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ( Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana ) 22 अगस्त 2023 को लॉन्च की जाएगी. इसके लिए युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं !

Seekho Kamao Yojana

Seekho Kamao Yojana
Seekho Kamao Yojana

मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) सरकार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ( Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana ) की घोषणा की गई है ! और इसके लिए युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं. बीते 4 दिनों में 28 हजार से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जिसके बाद कुल आवेदनों की संख्या बढ़कर 8.48 लाख के पार हो गई है. योजना की शुरूआत 22 अगस्त से होने जा रही है !

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Update

मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के युवाओं को रोजगार देने और उसके लिए तैयार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ( Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana ) की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए योजना को लेकर कहा है कि रोजगार के क्षेत्र में मध्‍यप्रदेश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है. शासकीय नौकरियों में भर्ती करने के साथ-साथ स्‍व-रोजगार की कई योजनाएं मध्‍यप्रदेश में निरंतर चल रही हैं और अब 22 अगस्‍त को युवाओं के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए “मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ” योजना भी लॉन्च होने जा रही है !

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ( Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana ) के लिए समर्पित पोर्टल पर कंपनियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जून महीने से शुरू हुए थे. वहीं, युवाओं के लिए जुलाई से आवेदन का विकल्प खोला गया है. बीते 11 अगस्त 2023 तक 8.20 लाख युवाओं ने आवेदन किए थे. अब 4 दिन बाद 16 अगस्त को आवेदन की कुल संख्या बढ़कर 8.48 लाख के पार पहुंच गई है. जो भी युवा अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं उनके पास ऑनलाइन आवेदन का अभी भी मौका है !

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) सरकार मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ( Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana ) के लिए चयनित युवाओं को रोजगार के ट्रेनिंग देगी ! और इस दौरान उन्हें हर महीने 8,000 से 10,000 रुपये मानदेय दिया जाएगा. योजना के तहत 1 माह की ट्रेनिंग के बाद युवाओं को राज्य शासन की ओर से स्टाइपेंड दिया जाएगा, जो योग्यतानुसार भिन्न होगा.

- Install Android App -

  • 12वीं उत्तीर्ण को 8000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा.
  • आईटीआई उत्तीर्ण को 8500 रुपये दिए जाएंगे.
  • डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9000 रुपये मिलेंगे.
  • स्नातक पास या उससे अधिक योग्यता वाले को 10000 रुपये स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे.

आवेदन के इच्छुक युवा इस लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

https://mmsky.mp.gov.in/Web/Candidate/Registration

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता शर्तें

  • ऐसे युवा जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो.
  • युवा मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों.
  • शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण या उससे अधिक हो.
  • योजना के तहत चयनित युवा को छात्र-प्रशिक्षणार्थी कहा जाएगा.
  • योग्यतानुसार हर माह तय मानदेय मिलेगा.
  • ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी सरकार देगी.

कितना मिलता है स्टाइपेंड

इस मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ( Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana ) में 12वीं पास युवा को 8,000 रुपये और आईटी पास युवा को 8,5000 रुपये, डिप्लोमा पास वालों के लिए 9,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलता है। इसके अलावा ग्रेजुएशन पास वालों को 10,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana

यह योजना मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया है। शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। 22 अगस्त 2023 को “मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ” योजना लॉन्च होगी। इस योजना के लिए आवेदन जून महीने में शुरू हो गया था। इस मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ( Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana ) में जो भी युवा सिलेक्ट होते हैं उन्हें ट्रेनिंग मिलती है। ट्रेनिंग के समय उन्हें 8,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का मानदेय दिया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं को स्टाइपेंड भी मिलेगा।