Senior Citizens FD Scheme : बैंक की ओर से बुजुर्गों को काफी तरह की खास सुविधाएं दी जा रही हैं। अब देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक की ओर से बुजुर्गों को ज्यादा से ज्यादा ब्याज का लाभ मिल रहा है। अगर आप एफडी ( Fixed Deposit ) कराने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद ही खास खबर है। इसमें SBI, HDFC Bank, ICICI Bank सहित काफी सारी बैंकों के नाम शामिल हैं।
Senior Citizens FD Scheme
आपको बता दें इन बैंकों की ओर से बुजुर्गों को स्पेशनल एफडी ( Special Fixed Deposit ) की सुविधा दी जा रही है। बता दें इन स्कीम्स को कोरोना काल में शुरु किया गया था। लेकिन उसके बाद से काफी बैंकों ने एफडी की आखिरी तारीख का संशोधन किया है।
एसबीआई एफडी स्कीम ( SBI FD Scheme )
बता दें एसबीआई की ओर से ग्राहकों को SBI Wecare Fixed Deposit की सुविधा दी जा रही है। इसमें निवेशक 5 साल या फिर उससे अधिक की अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) करा सकते हैं। इस एफडी स्कीम ( FD Scheme ) में निवेशकों को 50 बीपीएस से ज्यादा का ब्याज का लाभ होगा। आप इस स्कीम के तहत 30 सितंबर तक फिक्स डिपॉजिट करा सकते हैं। इसमें 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
एचडीएफसी बैंक एफडी ( HDFC Bank FD )
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को 5 साल 1 दिन से लेकर 10 सालों तक की एफडी ( Fixed Deposit ) कराने की सहुलियत देता है। इसमें आपको अधिक से अधिक ब्याज का लाभ मिलता है। आप HDFC बैंक की इस स्कीम में 7 नवंबर 2023 तक फिक्स डिपॉजिट करा सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक एफडी स्कीम ( ICICI Bank FD Scheme )
आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की एफडी ( Fixed Deposit ) की सहुलियत दे रहा है। यदि आप अभी गोल्डन इयर्स एफडी में पैसा निवेश करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ होगा। इस स्कीम का लाभ आप 31 अक्टूबर तक उठा सकते हैं।
आईडीबीआई बैंक एफडी स्कीम ( IDBI Bank FD Scheme )
बुजुर्गों के लिए इन तीन स्पेशल एफडी स्कीम ( Special FD Scheme ) के अलावा, IDBI Bank ने एक लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए एफडी ( Fixed Deposit ) स्कीम की शुरुआत की है। आईडीबीआई की अमृत महोत्सव FD 375 दिनों और 444 दिनों के लिए ही है। इस स्कीम में आप 30 सितंबर 2023 तक के लिए निवेश कर सकते हैं।