ब्रेकिंग
हंडिया : जून माह के अंतिम शनिवार को पीएम श्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण... अश्लील विडीयो शेयर करने वाला युवक UP से गिरफ्तार! जैसलमेर के बुजुर्ग का वीडियो किया था शेयर कोलकाता फिर शर्मसार: ला कालेज में छात्रा से दुष्कर्म: मुख्य आरोपी टीएमसी का नेता, पुलिस ने 3 आरोपियो... देश मे मानसून हुआ सक्रिय: मप्र,राजस्थान महाराष्ट्र समेत 31 राज्यों में बारिश का अलर्ट  हंडिया: बुजुर्ग महिला घरेलू बिजली मीटर कनेक्शन के लिए परेशान,  ग्राम पंचायत के द्वारा NOC नहीं दी जा... हरदा जिले के 660 हितग्राहियों को 742.8 लाख रूपये ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये! रीजनल इंडस्ट्री, स्कि... Harda news: सभी अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधि... पंचायत उप निर्वाचन के लिये मतदान 22 जुलाई को होगा सीएम मोहन यादव के काफिले के 19 वाहनों में डीजल डलवाया, पंप पर मिलावटखोरी , सभी वाहनों में आधा डीजल... संभागायुक्त श्री तिवारी ने एसडीएम व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया

सिवनी मालवा : CM मोहन यादव द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी, शहर में बनी जनचर्चा का विषय

विधायक, नपाअध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद कार्यक्रम में नही हो रहे शामिल।

के. के. यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : शासन के निर्देश अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशा अनुसार ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ 5 जून से 16 जून तक चलाया जा रहा है। जिसमें निकाय क्षेत्र में स्थित विभिन्न जल स्रोतों नदी तालाबों कुआ,बावड़ी, तथा अन्य जल स्रोत के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का कार्य किया जा रहा है ।

- Install Android App -

जिसमे श्रमदान,कलश यात्रा एवं अन्य प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है लेकिन शहर के जनप्रतिनिधि और अधिकारी केवल औपचारिकता ही निभा रहे हैं यह देखने में आ रहा है ।कि नगर पालिका के कार्यक्रम में विधायक,नपा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं पार्षद उपस्थिति नहीं हो रहे हैं और न हीं अन्य जनप्रतिनिधि इसमें दिलचस्पी ले रहे। जिसके कारण सिवनी मालवा क्षेत्र के जल स्रोतों का पुनर्जीवन एवं संवर्धन प्रत्येक मोहल्ले में नहीं हो पा रहा है बता दें विगत दिनों में शक्ति घाट की सफाई एवं स्तंभ चौक से लोहिया पुल तक कलश यात्रा निकाली गई।

जिसमें केवल नगर पालिका के 15 पार्षदों में से दो तीन पार्षद ही उपस्थित नजर आए ऐसे यह स्पष्ट हो जाता है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की मनसा अनुसार प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान चल रहा है किंतु सिवनी मालवा में इस योजना का निचले स्तर पर पहुंच पाना संभव नहीं हो पा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नगर के सभी नागरिकों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य कलश यात्रा निकाली गई एवं सभी को जल स्रोत संरक्षण एवं जल बचाओ के संदेश दिए गए। मुख्यमंत्री के निर्देश की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही है यह सिवनी मालवा में देखने को मिल रहा है। वही आमजन में जन चर्चा का विषय बना हुआ है। की जन प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण अभियान में दूरी क्यों बनाए हुए है। जब इस पूरे मामले में हमारे प्रतिनिधि ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से शीतल भलावी से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने अपना मोबाइल नहीं उठाया।