ब्रेकिंग
हंडिया: चैत्र मास की शनिश्चरी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान !   हरदा: शासकीय महाविद्यालय हरदा में राजनीतिक हस्तक्षेप और भय का माहौल – एनएसयूआई ने की कड़ी कार्रवाई क... Harda BIG News: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल आज हरदा आएंगे हरदा: पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना प्रभावित परिवार का बेटा "गौरव" नवोदय स्कूल के लिए चयनित हुआ: कलेक्टर श... जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी, को दी गई विदाई सिवनी मालवा: 10 अप्रैल से शुरू होगा भीलट देव मेला , अधिकारियों ने बैठक में लिए अहम निर्णय India Post GDS 2nd Merit List बस आने ही वाली है? लाखों युवाओं का इंतज़ार होगा ख़त्म, Direct Link यहाँ ... देवास: रात असामाजिक तत्वों का तांडव शहर मे कई जगहो पर कांच तोड़े एक गिरफ्तार हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु 11 अप्रैल के बाद से लेना होगी अनुमति संशोधित आदेश जारी CM mohan yadav ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खात...

Seoni Malwa : बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू, जिले में 75 केंद्रो पर होगी परीक्षाएं, परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूर्ण उड़नदस्ता दलों द्वारा परीक्षा केंद्रो का किया जाएगा सतत निरीक्षण

के के यदुवंशी, सिवनी मालवा : जिले में 5 फरवरी व 6 फरवरी से 10वीं, 12वीं एवं अन्य व्यवसायिक परीक्षाएं 75 केंद्रों पर शुरू होने जा रही है। 10 वी में नियमित 15376 और स्वाध्यायी 1460 तथा 12 वी में नियमित 11135 और प्राइवेट 1799 विद्यार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं परीक्षा की पवित्रता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए नर्मदापुरम जिले के परीक्षा केन्द्रों के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्टर प्रतिनिधि के साथ-साथ निरीक्षण दलों का भी गठन किया गया है। कलेक्टर सुश्री मीना ने मंडल से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप परीक्षा संचालन के लिए निर्देश सर्वसंबंधितो को दिए हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने कलेक्टर प्रतिनिधि, उड़नदस्ता दलो एवं अन्य सर्व संबंधितो को निर्देशित किया है कि वे सौंपे गये दायित्वों का पालन करना सुनिश्चित करें।

अपर कलेक्टर नर्मदापुरम देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व से लेकर परीक्षा पूर्ण होने तक परीक्षा केन्द्रों से 100 गज की दूरी के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों तथा अवांछनीय गतिविधियों पर सख्ती से अधिकृत अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है एवं दर्ज एफआईआर पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिए सर्वसंबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारियों एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को अधिकृत किया गया है।

परीक्षा के समयक संचालन तथा नकल पर अंकुश लगाने के लिए गठित उड़नदस्ता दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सतत निरीक्षण किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने बताया है कि परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण के लिए नियुक्त सभी उड़नदस्ता दल अधिकारी व कलेक्टर प्रतिनिधि एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मंडल एवं कार्यालय से प्राप्त निर्देशो का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे ताकि परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन पूर्ण दृढ़ता व अनुशासन में संपन्न हो। उन्होंने बताया है कि इस वर्ष कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति / अनुपस्थिति की मॉनीटरिंग मंडल द्वारा निर्मित मोबाईल एप के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर किये जाने की व्यवस्था की गई है।

- Install Android App -

________________________________

यह भी पढ़े –