सिवनी-मालवा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ झूमझाट की सहित गाली गलौज की।
उसके बाद सरकारी अस्पताल के चिकित्सक थाने पहुंचे ड्यूटी डॉक्टर शेखर रघुवंशी ने बताया ड्यूटी पर अस्पताल में थे एक महिला की डिलेवरी होना था, उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था 108 एम्बुलेंस लेट आई, जिस पर गुस्साए परिजनों ने गाली गलौज और झूमझाटकी की जिससे नाराज चिकित्सा थाने में पहुंचे और पूरी बात थाना प्रभारी उषा मरावी को बताया थाना प्रभारी उषा मरावी ने कहा कि आरोपी को पकड़ा जाएगा और पुलिस तलाश करने लगी पुलिस ने बताया कि चिकित्सक की रिपोर्ट पर तीन लोगों पर खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक और स्टाफ थाने पहुंचे ड्यूटी डॉक्टर शेखर रघुवंशी के साथ ड्यूटी के समय मरीज के परिजनों ने गाली गलौज और झूमाझटकी की है। जिससे सभी चिकित्सकों में आक्रोश है। उन्होंने कार्रवाई की बात पुलिस से की डॉ. शेखर रघुवंशी ने एफआईआर दर्ज कराई गई पुलिस ने बताया कि राजू, लम्बू सहित महिला, निवासी भीलट देव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।