ब्रेकिंग
टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़ हंडिया: बैकवाटर क्षेत्र भैंसवाड़ा में नाले में वनरक्षक की डूबने से हुई मौत बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना...

Sheopur News: परीक्षा में नकल कराने का विडियों बनानें वाले शिक्षक हुए निलंबित

परीक्षा के दौरान हो रही नकल का पर्दाफाश करने वाले शिक्षक पर भी गिरी गाज

प्रदेश में पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल का वीडियो वायरल होने के बाद से नकल कराने के मामले में दो शिक्षक निलंबित हो गए है। इसके साथ ही केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष को नोटिस जारी किए गए है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 श्योपुर : जिले के विजयपुर विकासखंड में पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान जिस शिक्षक ने नकल कराने वाले का विडियों बनाया था। उन दूसरे शिक्षकों पर जबरदस्ती परीक्षा केंद्र में घुसने और परीक्षा जैसे गोपनीय मामलों की वीडियो बनाना अनुशासनहीनता के दायरे में बताकर निलंबित कर दिया है। अब लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ हैं कि जो शिक्षक नकल करा रहे थे उन पर कार्यवाही नही हुई और जिसने इनकी पोल खोली उस पर अनुशासनहीनता की बात कह कर निलंबन की कार्यवाही की गई है। शिक्षक जगमोहन रावत एवं रामरूप रावत ने परीक्षा केंद्र के भीतर नकल कराने वाला वीडियो बनाया था।

क्या था मामला –

- Install Android App -

जिले के विजयपुर विकासखंड के मिलावली हाईस्कूल के परीक्षा केंद्र पर आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान एक वीडियो बहुप्रसारित हुआ। जिसमें शिक्षक विद्यार्थियों की कापी में लिखते हुए नजर आ रहे है। लेकिन विडियों में स्पष्ट नही है कि शिक्षक पर्यवेक्षक परीक्षार्थियों का पर्चा हल कर रहे हैं या फिर हस्ताक्षर कर रहे थे। ज्ञात हो कि उत्तर पुस्तिका के प्रथम पेज पर पर्यवेक्षक का नाम और उसके हस्ताक्षर का कालम भी होता है। परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक द्वारा भरा जाना होता है। अब इसका विडियों वायरल हो गया मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचां।

अनुशासनहीनता का मामला बनाया –

इस प्रकरण में शिक्षा विभाग ने दूसरे शिक्षक पर जबरन परीक्षा केंद्र में घुसने और परीक्षा की गोपनीयता का वीडियो बनाना अनुशासनहीनता के दायरे में बताते हुए संबंधित शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।मामले में केंद्राध्यक्ष अशोक राजपूत एवं सहायक केंद्राध्यक्ष सुरेश रावत को भी बदलकर उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जिन शिक्षकों पर नकल कराने की बात की जा रही थी उन पर शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई।

परीक्षा में नकल का झूठा वीडियों बनाया –

केंद्राध्यक्ष अपनी ओर से स्पष्ट कर चुके हैं कि परीक्षा केंद्र में नकल नहीं हो रही थी। ड्यूटी लगे बिना शिक्षक जगमोहन एवं रामरूप रावत जबरदस्ती परीक्षा केंद्र में घुसकर अपने विद्यार्थियों को नकल कराना चाहते थे और मना करने पर उन्होंने झूठा वीडियो बनाकर वायरल किया है।