ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

Shivpuri News:पति का इंतजाार कर रही महिला को लिफ्ट देने केे बहाने खेेत में ले जाकर 4 युवकोे नेे किया दुुष्कर्म

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी । बदरवास थानांतर्गत ग्राम डुंगासरा में एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आराोेपियोे नेे महिला का मोबाइल और पांच सौ रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर चारों आरोपितों के खिलाफ महिला का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं लूट की धाराओं में प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
क्या है पूूरा मामला
जानकारी के अुनसार डुंगासरा निवासी एक 20 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 20 जुलाई 2023 की शाम 7.30 बजे वजह घुरवार रोड पर खड़ी अपने पति का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान वहां एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। इन युवकों में एक एक युवक विक्रम किरार निवासी बिजरौनी को वह जानती थी। उक्त युवक ने महिला से पूछा कि कहीं जाना है क्या… महिला चूंकि युवक को जानती थी । इसलिए उसने कह दिया कि अखाई नदी तक जाना है। युवक ने महिला को अपनी बाइक पर बिठा लिया लेकिन वह उसे बताए गए गंतव्य पर ले जाने की बजाए एक खेत में ले गया। वहां उसने व उसके साथ बाइक पर बैठे युवक ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद एक अन्य बाइक पर दो और लोग आए। उन दोनों में एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि उसके साथ आया युवक निगरानी करता रहा।

- Install Android App -

 पुलिस ने किया माामला दर्ज 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर विक्रम पुत्र गिर्राज किरार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने तीन अन्य युवकों की पहचान छोटू पुत्र बुंदेल चढ़ारए हरिओम पुत्र अर्जुन जाटवए अरबाज पुत्र बबलू खान के रूप में की गई। चारों युवकों ने महिला को घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी और जबरन उसका मोबाइल व पांच सौ रुपये छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है