आए दिन मोबाइल चार्जिंग में बात करने के दौरान कई घटनाएं मीडिया में आई है इसके बाद भी लोग सबक नही लेते हैं और इस प्रकार अपनी जान जोखिम में डाल लेते है। ऐसा ही एक मामले मे युवक को करंट लग गया जिससे उसका हाथ झुलस गया।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी।जिले की पिछोर तहसील में चिंनोदी गांव में मोबाइल में शॉर्ट सर्किट के कारण युवक को करंट लग गया।बताया जा रहा है कि युवक मोबाइल को चार्जिंग लगाकर बात कर रहा था इससे अचानक उसको करंट लगा और हाथ झुलस गया। युवक का नाम भरत बघेल है।
युवक ने बताया कि बुधवार की सुबह अपना फोन चार्ज लगाया था कि इस दौरान किसी का काल आ गया वह उससे बात करने लगा। मोबाइल चार्जिंग में लगा था इससे में उससमें शार्ट सर्किट हो गया। चार्जिंग पिन से अचानक से आग निकली। करंट लगने से युवक का हाथ झुलस गया। भरत को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि उसी दौरान गांव में भी ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर में भी शाॅर्ट सर्किट हुआ था। इससे गांव में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान हुआ है।