Sirali न्यूज: वार्ड नंबर दो में पानी की समस्या, नल जल योजना के तहत दिये गये नल कनेक्शन में नही मिलता पर्याप्त पानी, वार्ड वासियों ने कई बार की शिकायत।
सिराली। नगर परिषद सिराली के वार्ड क्रमांक 02 राधाकृष्ण वार्ड सिराली / मेघनाथ चौक में रहवासी पीने के पानी के लिए जूझ रहे है। पूर्व ग्राम पंचायत सिराली द्वारा नल-जल योजना के तहत नल कनेक्शन दिये गये है जिसमें लगभग 2-3 वर्ष से पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है । वर्तमान में पिछले एक साल से वार्ड के रहवासी नगर परिषद सिराली को कई बार लिखित शिकायत कर चुके। वार्ड वासियों का कहना है की सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की लेकिन अधिकारियो द्वारा झूठा आश्वासन देकर शिकायत उठवा ली। आज भी मोहल्ले के लोग पीने के पानी के लिए परेशान है। वार्ड वासियों ने कहा की अगर दो दिनों में हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम आंदोलन करेगे।