ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

sirali harda big news : अंधे कत्ल का खुलासा, मामूली विवाद पर पत्थर से हमला कर युवक का किया मर्डर, आरोपी जेल की सलाखों में

मकड़ाई समाचार हरदा। 7 दिसंबर को रहटगांव थाना क्षेत्र में माचक नदी किनारे एक 30 वर्षीय युवक की लाश मिली थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मर्ग कायम किया था। इस घटना के बाद पुलिस जांच ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में पहुंचा दिया।

क्या थी पूरी घटना

सूचनाकर्ता विवेक पिता पंचम सिंह परते उम्र 30 साल निवासी ग्राम मगरधा ने थाना रहटगाँव पर अपने पिता पंचम सिंह पिता मदारीलाल परते उम्र 50 साल निवासी ग्राम मगरधा की मौत माचक नदी पर हो जाने से थाना रहटगाँव मे दर्ज करायी जिसके रिपोर्ट पर थाना रहटगाँव पुलिस द्वारा मर्ग क्र . 00/22 धारा 174 जाफो कायम कर मृतक पंचम के शव की पंचनामा कार्यवाही पश्चात् सी.एच.सी. टिमरनी से पी.एम. कराया गया व जांच की गई जो मर्ग का घटना स्थल थाना सिराली क्षेत्र का होने से डायरी असल कायमी व अग्रिम जांच हेतु दिनांक 09/12/22 को प्राप्त होने पर थाना सिराली में असल मर्ग क्र..46/2022 धारा 174 जा. फो. का कायम कर जांच में लिया गया गया।

दिनांक 20.12.2022 अंधे कत्ल के आरोपी अर्जुन पिता बलदेव खरे उम्र 29 साल निवासी मगरधा को अपराध पंजीबद्ध होने के बाद 06 घंटो के अंदर गिरफ्तार कर मान. न्यायालय हरदा पेश किया गया, जहाँ से आरोपी का जेल वारंट बनने से जिला जेल हरदा दाखिल किया गया।

- Install Android App -

सिराली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खिरकिया उदयभान सिंह के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मर्ग सदर की जांच मे दिशा निर्देश दिये गये तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोबिया के मार्ग दर्शन में तथा निरीक्षक मदन पवार थाना प्रभारी सिराली के नेतृत्व मे मर्ग सदर की जाच सउनि जितेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा की गई। मर्ग सदर की जांच दौरान मृतक पंचम सिह परते के परिजन व अन्य साक्षीगणो के कथन घटना स्थल का निरीक्षण, पी. एम. रिपोर्ट सम्पूर्ण मर्ग जांच पर पाया गया कि दिनांक 07.12.22 को मृतक पंचम व संजय प्रजापति निवासी मगरधा के सुबह करीब 8 बजे ग्राम मगरधा से ग्राम रतनपुर दारू (शराब) पीने गये थे रतनपुर मे दोनो ने शराब पीये शराब पीकर दोनो वापस घर जाते समय रतनपुर मे ही पप्पू किराना दुकान के पास मगरधा का अर्जुन खरे मिला फिर अर्जून और मृतक पंचम ने रतनपुर मे शराब पीये फिर दोनो पप्पू किराना दुकान के सामने आये जहाँ संजय प्रजापति मिला फिर तीनो करीब 11 बजे पंचम, अर्जून एवं संजय साथ में रतनपुर से मगरधा खेत के रास्ते जाने लगे रास्ते में मृतक पंचम और अर्जुन के बीच गैस टंकी के विवाद को लेकर पूर्व में जो विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर आपस में गाली गुप्तार करने लगे तो संजय वहा से वापस रतनपुर तरफ चला गया तथा मृतक पंचम व अर्जुन दोनो झगडा करते हुये मगरधा के तरफ माचक नदी में पहुचे वहाँ करीब 11.30 बजे दिन को मृतक पंचम ने एक पत्थर उठाकर अर्जुन के सिर मे दाहिने तरफ मारा जो चोट लगकर खून निकलने लगा तभी अर्जुन ने पंचम को पीछे से धक्का देकर औधी हालत में गिरा दिया तथा अर्जुन ने वही से एक पत्थर उठाकर पंचम को जान से मारने की नियत से सिर मे पीछे मारकर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या करना पाया गया जो दिनांक 19/12/2022 को आरोपी अर्जुन खरे पिता बलदेव खरे उम्र 29 साल निवासी मगरधा के विरुद्ध अपराध क्र .415 / 2022 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

हत्या का अपराध दर्ज होने के 6 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

विवेचना के दौरान दिनांक 19/12/2022 को रात्री में 22/35 बजे आरोपी अर्जन खरे को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी अर्जुन खरे के धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमो रैण्डम के मुताबिक घटना में प्रयुक्त आलाजरर पत्थर घटना स्थल माचक नदी के किनारे झाडियों से जप्त किया गया है। आरोपी अर्जुन खरे को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया है। जेल वारंट बनने से जिला जेल हरदा दाखिल किया गया। घटना का मुख्य कारण मृतक पंचम सिंह परते के द्वारा एक वर्ष पूर्व आरोपी अर्जुन खरे से एक भारत गैस की टंकी (सिलेन्डर) उपयोग हेतु लेना जो करीब दो माह पूर्व अर्जुन खरे के द्वारा पंचम परते से गैस की टंकी वापस लेते समय विवाद होना जिसमे मृतक पंचम परते की बच्ची के द्वारा बीच मे बोलने पर अर्जुन खरे के द्वारा बच्ची को गाली दे देना, इसी रंजिश के कारण दिनांक 07/12/22 को मृतक पंचम परते व आरोपी अर्जुन खरे के मध्य रतन पुर से मगरधा जाते समय रास्ते में माचक नदी में विवाद होने पर आरोपी अर्जुन खरे के द्वारा मृतक पंचम परते को जान से मारने की नियत से सिर मे पीछे पत्थर मार कर हत्या करना पाया गया।

विशेष भूमिका- थाना प्रभारी मदन पवार, उनि मांगीलाल ठाकरे सउनि सउनि जितेन्द्र सिंह आर. 257 सुनील, आर. 271 राहुल, आर. 149 सौरभ आर. 307 गौतम चालक आर . 353 ललित गौर का विशेष योगदान रहा।