ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

Solar Generator : पंखा, लाइट, टीवी, सबकुछ चलाएगा ये सोलर, कीमत बस इतनी, जानें

Solar Generator : देश में इस बढ़ती महंगाई के बीच बिजली के बिल से लोग परेशान रहते हैं। इसे देखते हुए सरकार सोलर एनर्जी को लगातार बढ़ावा दे रही है। लेकिन अभी भी इसके महंगे खर्ज के चलते लोग स्वीकार नही रहे हैं। हालाकि इसमें वन टाइम खर्च लगता है।

Solar Generator

लेकिन आज हम एक ऐसे सोलर पैनल के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसे आप कम कीमत में खरीद सकेंगे और इससे घर में उपयोग किए जाने वाले सभी इलेक्ट्रिक उपकरणों को आसानी से चला सकेगे। तो आइए जानते हैं।

दरअसल, आज हम आपके लिए सोलर पावर जेनरेटर लेकर आए हैं जिसका नाम SR पोर्टेबल्स सोलर जेनरेटर है। इस सौर ऊर्जा जनरेटर की मदद से आप अपने घर के पंखे, टीवी और अन्य उपकरणों को चला सकते हैं। यह आकार में बहुत छोटा है और आप इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। यह घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है।

- Install Android App -

क्या है खासियत

SR पोर्टेबल्स सोलर जेनरेटर की क्षमता 130 वॉट है और अगर इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 2 AC कनेक्टर पोर्ट, 100 वॉट AC आउटपुट, Li-Ion बैटरी पैक के साथ-साथ पावरफुल LED लाइट दी गई है ताकि आप इसे कैंपिंग में इस्तेमाल कर सकें। ऐसा आप कर सकते हैं साथ ही घर में बिजली गुल होने की स्थिति में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत 17,999 रुपये है।

Solar Generator

यह इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में रखकर भी कहीं भी ले जा सकते हैं और अपने लैपटॉप, रेडियो, पावर बैंक, स्मार्टफोन आदि सहित सभी छोटे उपकरणों को चार्ज या चला सकते हैं। यह आपातकालीन स्थिति में बहुत उपयोगी हो सकता है और ऐसा होता है। आपकी जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा।