ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसा... हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार... दिल दहला देने वाला हादसा: नर्मदा स्नान से लौटते वक्त खुशियां मातम में बदलीं, 10 साल के मासूम की नहर ... हरदा: दूरदर्शन आकाशवाणी टावर कार्यालय में देर रात लगी आग, मचा हड़कंप,देर रात्रि पहुंचे फारेस्ट अधिका... बानापुरा स्टेशन पर तीन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर नियमित रेल यात्री महासंघ ने लिखा पत्र  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 30 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Soyabeen Crop News : सोयाबीन की खेती पर मौसम की मार, फसल को अच्छा दाम नहीं दे रहा बाजार, जानें

Soyabeen Crop News : कभी सूखे और कभी ज्यादा बार‍िश से सोयाबीन की फसल पर बुरा असर पड़ा है. परिणामस्वरूप उत्पादन में कमी आने का अनुमान है. अभी ज्यादातर मंड‍ियों में इसका दाम एमएसपी से कम ही है. अगर दाम इसके ऊपर नहीं गया तो क‍िसानों को इस बार इसकी खेती नुकसान दे जाएगी.

Soyabeen Crop News

पिछले एक पखवाड़े के दौरान क्षेत्र में बारिश के कारण फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस बीच सोयाबीन फसल की थ्रेसिंग चल रही है. यानी कटाई के बीच उसका सीड न‍िकाला जा रहा है. ऐसे में अगर दोबारा बारिश हुई तो सोयाबीन का ज्यादा नुकसान बढ़ेगा. इन सभी जगहा में कटाई और थ्रेस‍िंग चल रही है. सोयाबीन उत्पादकों को उम्मीद है कि बारिश रुकेगी. पहले सूखे से फसल खराब हुई थी और अब तैयार हो गई है तो फ‍िर बार‍िश उसके ल‍िए काल बन गई है. उधर, बाजार में दाम भी नहीं म‍िल रहा है.

इस साल की शुरुआत में कम बारिश के कारण बुआई कम हुई थी. जुलाई में भी बार‍िश ने खेतों को तरसाया. अगस्त में अंत में बार‍िश हुई है. स‍ितंबर में भारी बारिश से फसल को नुकसान शुरू हो गया. फसल की मड़ाई मध्य सितम्बर के बाद ही की जाती है. इससे संकट पैदा हो गया है. कुछ इलाकों में फसलों को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है. कुछ इलाकों में अब भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस सप्ताह हर दिन कुछ हिस्सों में भारी, मध्यम बारिश हुई है. ज‍िससे क‍िसान संकट में हैं.

- Install Android App -

सोयाबीन पर पड़ी मौसम की मार

कभी सूखे और कभी ज्यादा बार‍िश से फसलों पर इसका बुरा असर पड़ा है. परिणामस्वरूप उत्पादन में कमी आएगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. कुछ इलाकों में पिछले सप्ताह थ्रेसिंग हुई थी. एक एकड़ में एक से डेढ़ क्विंटल सोयाबीन प्राप्त हुई. किसानों का कहना है कि मेहनत, मड़ाई और अन्य खर्च के मुकाबले पैदावार बहुत कम है. ऐसे में इस साल फसल मौसम की भेंट चढ़ गई क‍िसान मौसम की मार से परेशान हैं. थ्रेसिंग के लिए शुष्क, साफ़ वातावरण आवश्यक है. लेक‍िन, मौसम प्रत‍िकूल है. इसल‍िए वो द‍िक्कतों का सामना कर रहे हैं.

दाम अच्छा नहीं म‍िलेगा तो होगा घाटा

जिले में 28 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की बुआई की उम्मीद थी. लेक‍िन बुवाई बहुत अच्छी नहीं हो सकी थी. प्राकृतिक समस्या बरकरार रहने के कारण इस साल भी सोयाबीन की फसल मिट्टी हो गई है. अब क‍िसानों का सारा ध्यान बाजार पर है. अच्छा दाम म‍िलेगा तो नुकसान की भरपाई हो जाएगी वरना इस साल घाटा सहना पड़ेगा. अभी ज्यादातर मंड‍ियों में इसका दाम एमएसपी से कम ही है. अगर दाम इसके ऊपर नहीं गया तो क‍िसानों को इस बार इसकी खेती नुकसान दे जाएगी. किसानों का कहना है कि इस साल उन्हें अभी ठीक दाम नहीं म‍िल रहा है.