हरदा : भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिये विभिन्न योजनाएं व कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री कमलेश सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा स्टेट एक्शन प्लान फॉर सीनियर सिटीजन कार्यक्रम का आयोजन 30 व 31 जनवरी को किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम नगर पालिका हरदा द्वारा संचालित स्थानीय वृद्धाश्रम में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। जिले के सभी स्थानीय वरिष्ठजनों और वृद्धाश्रम के रहवासियों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

