Big Breaking News: प्रेम प्रसंग मे नदी में कूदकर युवती ने दे दी जान ! नदी के पुल पर सुसाइड नोट और मोबाइल फोन मिला!
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 : मधुबनी मे प्रेम प्रसंग के चलते लड़की ने नदी मे कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने 2 दिन बाद आज सोमवार लड़की का शव बरामद किया है। मामले मे पुलिस ने बताया है कि सुसाइड नोट के अनुसार शुरुआती जांच में प्रेम- प्रसंग को लेकर सुसाइड का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड़की ने सुसाइड नोट में अपनी लव स्टोरी की कहानी के साथ आई लव यू अभिजीत लिखा है।
घटना की जानकारी –
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के बलहा घाट स्थित धौंस नदी की है। जहां बलहा घाट पर शनिवार की रात एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। पूछताछ मे पता चला है कि लड़की धजवा गांव की है और मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। शनिवार को शाम लड़की पुल के पास आई और कुछ देर पुल के रेलिंग पर चुपचाप बैठी रही। आसपास मौजूद लोगों ने उसे देखा, लेकिन कुछ भी पूछताछ नहीं की। जब अंधेरा हुआ तो लड़की ने एकाएक छलांग लगा दी और बहते पानी में गिर गई। लोगों ने पुलिस और युवती के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गई, नदी में पानी काफी होने के कारण वह मिल नहीं पाई। करीब दो दिनों की तलाश के बाद सोमवार सुबह लड़की का शव बरामद किया जा सका है।