मकड़ाई एक्सप्रेस 24 पंजाब। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलने की घटना से हडकंप मच गया। पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सुख्वीर सिंह इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं।यह घटना गोल्डन टेंपल के गेट पर पर हुई है।
हमलावर को लोगों ने पकड़ा
घटना के तुरंत बाद हमलावर के गोली चलाते ही मौके पर मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया।पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है। उसके पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है. आरोपी का नाम नारायण सिंह चौरा बताया जा रहा है।
हथियार स्मेलिंग से जुड़े तार
जानकारी के अनुसार हमलावर बब्बर खालसा इंटरनेशनल का पूर्व सदस्य बताया जा रहा है। वह 1984 में पाकिस्तान गया था।पाकिस्तान से पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की स्मलिंग से जुड़ा था।पंजाब की जेल में भी सजा काट चुका है।