ब्रेकिंग
झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन किया

T20 WC में टीम इंडिया की पहली जीत, भारत में खुशी की लहर

टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट पर 210 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम सात विकेट पर 138 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की यह दूसरी हार है।

अफगानिस्तान ने एक समय 12वें ओवर में सिर्फ 69 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि मानो टीम इंडिया बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी. लेकिन कप्तान मोहम्मद नबी और ऑलराउंडर करीम जनात ने छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम के हार के अंतर को काफी कम कर दिया. मोहम्मद नबी ने 32 गेंदो में दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 35 रन बनाए. वहीं जनात ने 22 गेंदो में नाबाद 42 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के लगे।

- Install Android App -

इसके अलावा अफगानिस्तान के लिए हजरतुल्लाह जजई ने 13, मोहम्मद शहजाद ने 00, रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 10 गेंदो में 19, गुलाबदीन नईब ने 20 गेंदो में 18 और नजीबुल्लाह जादरान ने 13 गेंदो में 11 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. साथ ही इस मैच से लगभग चार साल बाद लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट चटकाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ करने उतरी टीम इंडिया को आज सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 140 रन जोड़े. रोहित 47 गेंदो में 74 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं केएल राहुल ने 48 गेंदो में 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान राहुल के बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले. शानदार शुरुआत मिलने के बाद कप्तान कोहली ने विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को तीन नंबर पर भेजा. पंत ने सिर्फ 13 गेंदो में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 27 रन बनाए. वहीं चार नंबर पर बैटिंग करने आए हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदो में नाबाद 35 रनों की धुआंधार पारी खेली. पांड्या के बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले।