ब्रेकिंग
सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की पत्रकारों की अधिमान्यता पर सीधी कार्रवाई अब नहीं होगी संभव:  एफआईआर के आधार पर अधिमान्यता रद्द करने... हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधायक अर्चना चिटनिस ने पंचायत भवन लगाया झाडू पोंछा:  पंचायत भवन में गन्दगी को देख हुई नाराज एक ऐसी जगह जहाँ चाय, कॉफी, और जेंडर न्याय साथ चलते हैं - राकेश यादव की कलम से 

व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा

हरदा। शहर के एक व्यापारी ने पहले जिला जनसुनवाई में शिकायत की थी। उसके बाद अब सीएम हेल्पलाइन पर भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की है । व्यापारी सुनील धमनानी ने शिकायत में बताया कि वार्ड क्रमांक 16 चंद्र सराफ कॉलोनी इंदौर रोड हरदा मेरे द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महोदय हरदा के समक्ष मेरे स्वामित्व की परिवर्तित भूमि की शिकायत जिसका खसरा क्रमांक 115/1 रकबा 0.573 हे. के कुछ भाग में अनिल वशिष्ठ आ. ईश्वरी चंद वशिष्ठ के द्वारा कुछ महिलाओं से हमारी भूमि पर बांस बल्ली प्लास्टिक की तिरपाल लगाकर अवैध रूप से कब्जा करवाया गया है। एवं हमारे मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो गई।

 

मुझे व मेरे पुत्र को गंदी गंदी गाली देने लगी व हमें जान से मारने की धमकी दे कर लाठी डंडे से मेरे एवं मेरे पुत्र पर प्राणघातक हमले का प्रयास किया गया है। हमारी भूसे की टपरी जो कि हमारे द्वारा 10 वर्ष पूर्व बनाई गई थी उस टपरी का ताला तोड़ कर एक महिला द्वारा जो कि अनिल वशिष्ठ द्वारा भेजी गई थी, से टपरी पर अवैध कब्जा कराया गया।

 

- Install Android App -

हमारे द्वारा भूमि पर जाने पर प्राणघाती हमला किया जाता है, जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होने का भय हमेशा बना रहता है। चूंकि महिला आरोपी होने से हमारे द्वारा कोई प्रतिकार नहीं किया जाता जिसका उक्त आरोपी महिलाएं अनुचित लाभ ले रही है। एवं हमारे विरुद्ध झूठे और फर्जी प्रकरण दर्ज करने हेतु शिकायतें कर रही है। व्यापारी ने कार्यवाही कर न्याय दिलवाने की मांग की है।

इधर सूत्रों की माने तो इस मामले में राजस्व विभाग ने भी मौके पर जांच कर प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी को पेश कर दिया है। लेकिन पीड़ित व्यापारी को अभी तक इंसाफ नहीं मिला।

 

◆ आरोप झूठे है।- 

आरोपों के संबंध में जब मकड़ाई एक्सप्रेस ने अनिल वशिष्ठ का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया तो उन्होंने आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि महिला से उनका कोई लेना देना नहीं है।