के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा तहसील कार्यालय में शुक्रवार दोपहर नगर कांग्रेस द्वारा कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब नाजिर बिसन सिंह रघुवंशी को सौंपा जिसमे बताया की कई कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट कर बेचे जा रहे है। जिसमे कई प्रकार की कमियां है। साथ ही कई कालोनाइजर द्वारा शासकीय जमीन पर लगे हरे भरे पेड़ काट कर निर्माण किया जा रहा है। जिसकी किसी प्रकार की अनुमति भी नहीं ली गई है।
एक और शासन प्रशासन के द्वारा करोड़ों रूपये खर्च कर वृक्षारोपण किया जा रहा है वही दूसरी और कालोनाइजरों द्वारा सैंकड़ों पेड़ बिना अनुमति काट दिए जा रहे है। हमारी मांग है की सिवनी मालवा तहसील में सभी कॉलोनियों की जांच कर ऐसे कोलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज की जाए।
सिवनी मालवा नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश शर्मा ने बताया की यदि 7 दिवस में ऐसे कॉलोनाईज़रों पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पर्यावरण मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश शर्मा, हैरीसन स्वामी, जिला समन्वयक सोशल मीडिया युवक कांग्रेस आकाश दार, अंकित मालवीय, रामबाबू बैरागी, दीपक गोस्वामी, बादल भाई, संदीप प्रजापति, हरिओम रघुवंशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।