ब्रेकिंग
मप्र के 8 जिलों मे अतिभारी शेष मे मध्यम बारिश होगी !  Big news harda: तिलक भवन का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही हुई शुरू, नपा के चले हथौड़े देखे वीडियो... भारत के दुश्मनों को कहीं सुरक्षित पनाह नहीं : प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे होगी बहस मन की बात : सीएम ने संवाद को दिव्य ऊर्जा और नवसंकल्प से भरने वाला बताया डिस्काउंट वाला बोर्ड लगाने पर रद्द होंगे दवा दुकानों के रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत: 29 श्रद्धालु घायल सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई ने मनाया हरियाली उत्सव, नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को किया बेदम, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट

सराहनीय कार्य: बुजुर्ग महिला अनुसुइया बाई ने उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन छीपानेर के लिए अपनी बेशकीमती भूमि की दान! 5000 वर्ग फीट भूमि का स्वास्थ्य विभाग को सौंपा दानपत्र

हरदा/-एक और जहां एक-एक इंच भूमि के लिए भाई-भाई की जान का दुश्मन बन जाता है तो वही मानवता की मिसाल बुजुर्ग महिला ने पेश की।

ग्राम छीपानेर निवासी बुजुर्ग महिला अनसुइयां बाई ने अपने पति स्वर्गीय हरनाथ सिंह गाडरी की स्मृति में छीपानेर चिचोट कुटी मार्ग पर स्थित अपनी निजी भूमि में से लगभग 5000 वर्ग फीट भूमि उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु स्वेच्छा से दान में दी ।ज्ञात हो कि वर्षों से टिमरनी विकासखंड की ग्राम पंचायत छोटी छीपानेर में स्वास्थ्य सुविधाओं की भवन न होने से कमी चल रही थी,ग्रामीण परेशान हो रहे थे, जिसके चलते प्रशासन उपस्वास्थ केन्द्र भवन निर्माण के लिए भूमि तलाश रहा था ।

- Install Android App -

दानदाता अनसुइयां बाई के पुत्र ओमप्रकाश गाडरी ने बताया कि मेरी मां की इच्छा थी कि छीपानेर में सभी लोगों को इलाज की सुविधा मिले सके इसीलिए उन्होंने भूमि दान में दी है जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों सहित नर्मदा परिक्रमा करने आने वाले परिक्रमा वासियों और नर्मदा स्नान करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। लंबे समय से दानदाता परिवार अनुविभागीय अधिकारी महेश कुमार बडोले, तहसीलदार प्रमेश जैन से संपर्क में थे ।राजस्व जांच रिपोर्ट के पश्चात दान प्रक्रिया आज संपन्न हुई।

सीबीएमओ डॉक्टर एम के चोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भूमि पर स्वीकृत 65 लाख रुपयों की लागत से डबल स्टोरी उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण होगा जो आरोग्य केंद्र के रूप में संचालित होगा जहां पर चिकित्सा स्टाफ सेवा देगा। दानदाता अनसुइयां बाई ने अपने पुत्र ओमप्रकाश गाडरी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी जयंत केकरे, भाजपा नेता घनश्याम गाडरी, अधिवक्ता नारायण बोरसे की उपस्थिति में एसडीम महेश कुमार बडोले के समक्ष सीबीएमओ डॉक्टर एमके चोरे को दान पत्र सोंपा। आगामी 4 फरवरी को ग्राम छीपानेर पहुंच रहे मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव द्वारा दानदाता अनसुइयां बाई को सम्मानित किया जा सकता है। अन्य लोगों को भी भूमि दानदाता अनसुइया बाई से प्रेरणा मिलेगी क्योंकि दान में दी हुई भूमि अनमोल है इसकी कीमत कभी भी नहीं आंकी जा सकती।