ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

होटलो में चल रहा सेक्स रैकेट का गंदा खेल ! पुलिस की छापामारी में मिली 23 युवतियां  7  युवक धराएं

आज हम समाज में महिला सशक्तिकरण और पुरूष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात की जाती है। मगर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग महिलाओ और नाबालिक लड़कियो को बहला फुसलाकर होटलो में लाकर उन्हे गंदे धंधे में धकेल रहे!  

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। पुलिस को बहुत दिनो से सूचना मिल रही थी पहाड़गंज के होटलों में सैक्स रेकेट चल रहा है। पुलिस ने छापामारी खर एक बड़े ऑन-डिमांड सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस की कार्यवाही में 7 आरोपियों को पकड़ा साथ ही 23 लड़कियों को छुड़ाया गया। जिनमें 3 नाबालिक भी शामिल हैं। डीसीपी सेंट्रल एम. हर्ष वर्धन ने इस ऑपरेशन की पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई पहाड़गंज थाना क्षेत्र की श्रद्धानंद मार्ग और हिम्मत गढ़ चौकी की संयुक्त टीम ने की।

फोन पर लड़किया होटलो में होती सप्लाई

इस रैकेट में सुनियोजित तरीके से काम किया जाता था। ग्राहक ऑनलाइन या फोन कॉल के माध्यम से लड़कियों को ऑर्डर करते थे। इसके बाद, ग्राहक की डिमांड के अनुसार, लड़कियों को 5 से 10 मिनट के भीतर होटल या अन्य स्थानों पर भेजा जाता था। ग्राहको से 700 रुपये से 10,000 रुपये तक वसूले जाते थे। डिलीवरी बॉय की तरह एजेंट स्कूटी और बाइक पर तैयार रहते थे। ऑर्डर मिलते ही वे लड़की को ग्राहक के पास पहुंचाते और समय पूरा होते ही वापस ले आते। इस रैकेट का संचालक निज़ाम और रेहान है जो फरार बताए जा रहे है।

पुलिस ने की होटलो में छापेमारी और गिरफ्तारी

पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि पहाड़गंज के कुछ होटलों और मकानों में जबरन लड़कियों को बंधक बनाकर सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने पहले नकली ग्राहक बनाकर रैकेट पुष्टि की और देर रात पुलिस टीम ने रेड मारी।

देश विदेश की लड़कियां मिली! 

- Install Android App -

पुलिस ने इस ऑपरेशन में 23 लड़कियों को बचाया गया, जिनमें 10 नेपाल की, कुछ पश्चिम बंगाल की और अन्य दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की थीं। बरामद लड़कियों में एक उज़्बेकिस्तानी नागरिक भी थी।

पुलिस ने इन 7 लोगो किया गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है नुरसद आलम, राहुल आलम,अब्दुल,मोहम्मद तौसीफ, समीम,मोहम्मद जरूल, मोनीष

ये सभी बिहार के किशनगंज, पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर और दिल्ली के कमला मार्केट क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इस पूरे रैकेट का मास्टर माइड

इस सैक्स रैकेट को मुख्य रूप से निज़ाम और रेहान नाम के दो व्यक्ति चला रहे थे, जो अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

दिल्ली पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर रही है