ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग

स्कूल प्राचार्य और लाईब्रेरियन का विवाद आया सड़क पर,  थप्पड़ बाल पकड़कर झूमाझटकी के साथ मारपीट हुई

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खरगोन। समाज मे शिक्षक कद सबसे बड़ा माना जाता है इसलिए उसे सम्मान की दृष्टि से देखा जाता रहा है अगर यही शिक्षक सड़क पर खड़े होकर गाली गलौच कर एक दूसरे से मारपीट करेगे तो विद्यार्थी को क्या शिक्षा दे़गे।एक ऐसा ही मामला जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र की शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का सामने आया । जहां की महिला प्राचार्य और महिला लाइब्रेरियन सरेआम आपस में भिड़ गईं।दोनो में थप्पड़ो के साथ झूमाझटकी बाल पकड़ कर मारपीट हुई। जिसका विडियो भी वायरल हो रहा है।

यह घटना जिले के मेंनगांव रोड स्थित स्कूल के पास सड़क किनारे दोनों शिक्षिकाएं वाद विवाद करते मारपीट पर उतर आईं।

वीडियो बनाने को लेकर हुआ विवाद

लोगो ने बताया विद्यालय की प्राचार्य प्रवीण दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के बीच मोबाइल से एक-दूसरे की वीडियो बनाने को लेकर विवाद हुआ फार थप्पड़ों और बाल पकड़कर एक दुसरे को खींचा गया। प्राचार्य व लाइब्रेरियन के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। झगड़े में पहला थप्पड़ प्राचार्य दाहिया ने मधुरानी को जड़ा। यही नहीं प्राचार्य ने मधुरानी का मोबाइल फोन एक नहीं बल्कि दो बार जमीन पर पटककर तोड़ने की कोशिश की।

लाईब्रेरियन ने किया पलटवार,मूकदर्शक बना स्टाफ

- Install Android App -

गुस्साई मधुरानी ने भी पलटवार कर प्राचार्य को तमाचा जड़ दिया। बाद में दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे और सिर दीवार में दे मारे। महिलाओं के बीच हो रही मारपीट के दौरान स्कूल स्टाफ मूकदर्शक बना रहा। बाद में शाला की एक महिला कर्मी ने आकर ही बीच-बचाव किया।

थाने मे की शिकायत

इस विवाद के बाद दोनों शिक्षिकाएं मेंगांव थाने पहुंचीं और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मेडिकल जांच पर प्राचार्य आईसीयू में भर्ती हो गई, जबकि लाइब्रेरियन को सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया।

 

एकलव्य आदर्श विद्यालय दिल्ली से संचालित होता है। खरगोन एकलव्य विद्यालय में ही प्रति वर्ष 5 करोड़ से अधिक की राशि छात्रों की शिक्षा व निवास के लिए आवंटित होती है। मूल झगड़ा इसी रकम को लेकर है।

कुछ समय पहले लाइब्रेरियन मधुरानी ने बजट उपयोग को लेकर सवाल खड़े किए।प्राचार्य से इसे लेकर बातचीत का वीडियो बना रही थी। प्राचार्य दाहिया और मधुरानी के बीच मारपीट हुई।