मकड़ाई एक्सप्रेस खबर का असर : हंडिया: रेत का अवैध खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली ज़ब्त: चालक पर दर्ज हुआ मामला
हंडिया। बीते दिनों मकड़ाई एक्सप्रेस ने मां नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन कर ट्रेक्टर ट्रालियों से के जा रहा रेत चोर खबर प्रमुखता से प्रकाशित हर शासन का ध्यान आकर्षित कराया था। आज हंडिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के जुगरिया तिराहा से रेत का अवैध खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि दिनांक 04.05.25 को सूचना प्राप्त हुई कि मनोहरपुरा नर्मदा नदी घाट से एक ट्रैक्टर चालक बिना रॉयल्टी के चोरी की रेत भरकर मनोहरपुरा से जुगरिया की ओर आ रहा है।सूचना पर प्रधान आरक्षक 01 शंकर चौरे और 128 कंचन सिंह को रवाना किया गया।मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान जुगरिया तिराहा पर पुलिस टीम ने एक नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर(क्रमांक MP 47 AH 1501) को आते हुए रोका।ट्रैक्टर की ट्राली में लगभग 03 घन मीटर अवैध रेत भरी हुई थी। ट्रैक्टर चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुनील पिता प्रहलाद कीर उम्र 33 वर्ष निवासी मनोहरपुरा बताया।जब उससे रेत से संबंधित वैध रॉयल्टी व कागजात मांगे गए।तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
अतः आरोपी का कृत्य धारा 303(2)BNS एवं धारा 4/21 खान एवं खनिज (विकास एवं विनियम ) अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने पर ट्रैक्टर ट्राली को थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।एवं आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इनकी रही भूमिका।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष दरश्यामकर, प्रधान आरक्षक 01 शंकर चौरे, प्रधान आरक्षक 128 कंचन सिंह।