गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह 13 जुलाई को — प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा गौरवपूर्ण सम्मान, वितरित होंगी छात्रवृत्तियाँ
इंदौर। शिक्षा और मेधा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गुर्जर समाज के होनहारों को प्रोत्साहित करने तथा समाज में शैक्षणिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर द्वारा आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 13 जुलाई 2025 (रविवार) को किया जा रहा है। यह गरिमामयी समारोह एसजीएसआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, इंदौर के गोल्डन जुबली सभागार में सायं 5:00 से 8:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस अलौकिक अवसर पर प्रदेशभर से चयनित लगभग 200 छात्र-छात्राओं को सत्र 2024-25 में उनके अनुकरणीय शैक्षणिक प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 14 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान की जाएंगी, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की राह को और सशक्त बनाएंगी। सम्मान हेतु पात्र विद्यार्थियों ने परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://gurjargourav.com
पर पंजीकरण किया है। चयनित प्रतिभागियों को एसएमएस, व्हाट्सऐप या दूरभाष के माध्यम से यथासमय सूचना प्रेषित की जाएगी।
समारोह के अवसर पर संस्था की तृतीय समाचार-पत्रिका (न्यूज़लेटर) का विमोचन एवं वितरण भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता बैसला(सेवानिवृत्त प्रधान आयकर महानिदेशक, भारत सरकार) तथा विशेष अतिथि श्री जितेन्द्र सिंह(पुलिस अधीक्षक, एटीएस, इंदौर),
श्री सुदर्शन गुर्जर(India’s Top Geography Educator at Unacademy), व श्री आदित्य पटेल(डायरेक्टर, विनर्स इंस्टीट्यूट) शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन गुर्जर गौरव परिषद की समर्पित टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अशोक गुर्जर, आर.सी. गुर्जर, गोकुल गुर्जर,किशोर गुर्जर, शैलेन्द्र गुर्जर, अमित गुर्जर एवं सुरेन्द्र गुर्जर सक्रिय रूप से शामिल हैं।
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर का यह प्रयास समाज की नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने और शिक्षा के प्रति प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।