प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले लोग का आँकड़ा हुआ 50 करोड़ इतनी तो कई देशों की कुल जन संख्या भी नही है।
प्रयागराज महाकुम्भ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है,जहां मात्र 1 माह मे 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु् शामिल हुए और जैसे कुम्भ मेला अपने समापन की ओर बड़ रहा वैसे ही भीड़ भी बड़ती जा रही है हालात ये है कि पूरे देश से प्रयागराज जाने वाले सारे हाइवे पर 200_300 किमी तक वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई है। इधर रेल मे भी जमकर भीड़ हो रही हालात ये थे की लोग ड्राईवर की सीट पर भी जा पहुचे जिन्हे पुलिस वालों ने बाहर निकाला। 50 करोड़ से अधिक लोगों का शामिल होना अब तक सबसे बड़ा विश्व रिकॉर्ड है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में स्नान किया है जो एक नए विश्व रिकॉर्ड बना है।आंकड़ों की माने तो यह संख्या दुनिया के कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर श्रद्धालुओं को बधाई दी और कहा कि यह महान सनातन के प्रति दृढ़ होती आस्था का परिचायक है।दुनिया का पहला आयोजन जहां 50 करोड़ से अधिक लोग बने प्रत्यक्ष सहभागी इतिहास के किसी आयोजन में इतनी संख्या में लोगों के सहभागी होने के प्रमाण नहीं प्रदेश सरकार के विशेष प्रबंधों से महाकुंभ बना ऐतिहासिक बना जहां पूरी दुनिया से आ लोग रहे है।
13 जनवरी मकरसंक्रांति से हुआ था प्रारम्भ
तीर्थराज प्रयागराज की धरती पर पिछले माह 13 जनवरी से आयोजित हो रहा दिव्य-भव्य व नव्य धार्मिक, सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ 2025’ अब इतिहास रच चुका है। यहां अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में सनातन आस्था की पावन डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के सुव्यवस्थित प्रयासों से भारत की इस प्राचीन परंपरा ने अपनी दिव्यता और भव्यता से पूरी दुनिया को मुग्ध कर दिया है। महाकुंभ में 04 हजार से ज्यादा नावों का संचालन , 30 पांटून पुल, 25 सेक्टर में बसा महाकुंभ मेला,8 लाख वाहनों की क्षमता के 105 पार्किंग बनाई गई।
आने वाले लोगो का आँकड़ा अद्भुत
अगर हम पूरी दुनिया में से चीन और भारत को छोड़ दे तो महाकुम्भ उतने लोग आए, जितनी दुनिया के बड़े देशों की जनसंख्या भी नहीं है। अमेरिका, रूस, इंडोनेशिया, ब्राजील, पाकिस्तान की आबादी से ज्यादा लोग महाकुम्भ में शामिल है। यहां अमेरिका, रूस और पाकिस्तान जैसे देशों की जनसंख्या भी इतनी नहीं है।एक नज़र इंडोनेशिया (28,35,87,097), पाकिस्तान (25,70,47,044), नाइजीरिया (24,27,94,751), ब्राजील (22,13,59,387), बांग्लादेश (17,01,83,916), रूस (14,01,34,279) और मैक्सिको (13,17,41,347) शामिल हैं।