यूट्यूबर प्रेमी से इंस्टा ग्राम पर हुई महिला की दोस्ती, फिर प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरियाणा।आजकल पत्नियो द्वारा प्रेमी साथ मिलकर अपने पति की हत्या करना और उसके शव को भी खतरनाक तरीके से ठिकाने लगाने की खबर आए दिन सामने आ रही है। ये सब क्या हो रहा है आखिर समाज मे सब अपराधिक प्रवत्ति कही सोशल मिडिया के मायाजाल से तो नही आ रही है यक्ष प्रश्न है।
प्रदेश के भिवानी में महिला ने अपने पति की गला घोट हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार महिला रवीना ने अपने यूट्यूबर प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर अपने पति प्रवीण की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
जानकारी के अनुसार रवीना की दोस्ती सुरेश से इंस्टाग्राम पर हुई थी। इस प्रकार दोनो की दोस्ती से शुरू हुए रिश्ते मे डेढ़ साल के अन्दर दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ गई। एक दिन जब रवीना के पति प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
पति को रस्ते से हटाने की प्लानिंग
जब प्रवीण ने दोनो को हरकत करते देख लिया।इसके बाद दोनो ने उसे रस्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई और उन्होंने मिलकर दिन में ही प्रवीण की चुनरी से गला घोट हत्या कर दी और रात होने पर शव को ठिकाने लगाया।
पति के शव को फेंका नाले में
इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में महिला अपने प्रेमी के साथ अपने पति के शव को मोटरसाइकिल पर ले जाते और फिर पास के नाले में फेंकते हुए नजर आए।