जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप! जिस पर लगाया आरोप वो बोले भाजपा नेता की बहन ने जानबूझकर खरीदी विवादित भूमि
जो जमीन पहले से बिक गई । उसके बाद भी जबरन भाजपा नेता की बहन ने विवादित जमीन खरीदी। मामले की निष्पक्ष जांच हो : विशाल तिवारी बोले
हरदा। हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुसिया में जमीन पर जबरन कब्जा कर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। हरदा निवासी एक महिला गंगाबाई पति गजानंद मोगा ने हरदा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया निवासी विशाल पिता विपिन तिवारी तथा उसका भाई विवेक तिवारी के द्वारा मेरे अधिपत्य की भूमि पर कब्जा करने का अनुचित प्रयास किया गया तथा मेरी उक्त भूमि की मेड तोड़ दी गई। महिला का आरोप है कि भूमि पर मेड तोडने के संबध में पूछा गया तो उनके द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। महिला ने शिकायत आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की।
क्या बोले विशाल तिवारी,,
आरोपों के संबंध में जब विशाल तिवारी से उसका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की जमीन थी। जिसका भाई बंटवारे का विवाद चल रहा था। उक्त भूमि का मेरे पास एग्रीमेंट रखा है। मेरे से सौदा होने के बाद हमारे परिवार के लोगों ने वो जमीन गंगाबाई को बेच दी। जिसको लेकर मैने न्यायालय की शरण ली। और आपत्ति लगाई है। माननीय हंडिया ओर एसडीएम कोर्ट में हमारी पेशी चल रही है। आरोप झूठे है। हमारे परिवार के लोगों ने मुझसे धोखाधड़ी की है। मैने वर्ष 2022 में भी जाहिर सूचना प्रकाशित कर विवादित जमीन खरीदने को लेकर आपत्ति दर्ज की थी। की कोई भी जमीन न खरीदे, उसके बाद भी गंगाबाई ने राजनीतिक सत्ता पक्ष का सहारा लेते हुए जमीन खरीदी। षडयंत्र पूर्वक जमीन बेचने खरीदने का आरोप तिवारी ने लगाया है। देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।
क्या है शिकायत पत्र,,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय
हरदा जिला हरदा म०प्र०
विषय- आवेदिका गंगाबाई के स्वामित्व एवं आधिपत्य की भूमि पर अतिक्रमण / कब्जा करने का प्रयास करने एवं गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने बाबत।
महोदयजी
निवेदन है कि मै प्रार्थी गंगाबाई मोगा पति गजानंद मोगा निवासी वार्ड क 24 सुभाष वार्ड हरदा तहसील व जिला हरदा रहती हूँ तथा मेरे द्वारा अंजना तिवारी, विकास तिवारी, प्रीति तिवारी, रंजना तिवारी, श्वेता तिवारी से विधिवत उनके स्वामित्व एवं आधिपत्य की ग्राम कुसिया में भूमि खसरा नंबर 101/1 रकवा 1.0510 हे० भूमि विधिवत दिनांक 16/01/2025 को रजिस्टर्ड विक्रयपत्र के माध्यम से क्रय कर तथ विक्रेता को पूर्ण प्रतिफल राशि प्रदान कर आधिपत्य भी प्राप्त कर लिया है।
उक्त भूमि पर विशाल पिता विपिन तिवारी तथा उसका भाई विवेक तिवारी के द्वारा मेरे अधिपत्य की भूमि पर कब्जा करने का अनुचित प्रयास किया गया तथा मेरी उक्त भूमि की मेड तोड़ दी गई तथा मेरे द्वारा उक्त भूमि पर मेड तोडने के संबध में पूछा गया तो उनके द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई।
आधिपत्य है मेरी भूमि पर उपरोक्त दोनो भाई अधिपत्य करने की चेष्ठा से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे है ऐसी स्थिति पर उन पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाना आवश्यक है। यदि उचित एवं शीघ्र कार्यवाही नही की गई तो वे मेरी संपत्ति से वंचित कर देगे और मेरे साथ भी कोई घटना कारित कर सकते है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि विशाल, विवेक दोनो पिता विपिन तिवारी के द्वारा खेत की मेड तोड देने एवं मुझे गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के लिये कठोर से कठोर कार्यवाही कराये जाने की कृपा करे।
दिनांक 05/05/2025
आवेदिका
गंगाबाई
1. श्रीमान थाना प्रभारी महोदय हंडिया जिला हरदा
नोट: उक्त भूमि का पूर्व में खरीदी बिक्री, जाहिर सूचना संबंधित दस्तावेज मकड़ाई एक्सप्रेस के पास उपलब्ध है। समय आने पर न्यायालयीन प्रकिया में उपलब्ध करवा सकते है।