ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

प्रेमी ने महिला के पति के आधार कार्ड में लगाई खुद की फोटो! मुबारिक मंसूरी ता़त्रिक क्रियाओ के नाम से हिंदू महिलाओ का करता शोषण, पुलिस जांच में मिली इस्लाम और सेक्स की किताबें! 

एक व्यक्ति द्वारा तात्रिक क्रिया कर महिलाओं का शोषण करने और फर्जी आधार कार्ड बनाने की शिकायत मिली है, उस आरोप लगा है। आरोपी ने एक महिला के पति के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मंदसौर।जिले की गरोठ तहसील ग्राम बालोदा में मुबारिक मंसूरी पर तांत्रिक क्रियाएं कर महिलाओं का शोषण करने का आरोप लगा है। इसका गांव की महिला से अवैध संबंध है।मुबारिक ने महिला के पति के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड भी तैयार कर लिया है। पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से एक दिन का रिमांड मिला है।

महिला के देवर ने की थी शिकायत

मुबारिक के संबंध जिस महिला से है उसके देवर ने 8 मई को मंदसौर में एसपी कार्यालय जाकर एक आवेदन दिया था।

जिसमें भाभी पर ससुर व देवर के साथ मारपीट का आरोप लगाया था। युवक ने परिवार को भाभी एवं मुबारिक मंसूरी से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। एसपी कार्यालय से आवेदन जांच के लिए गरोठ थाने पहुंचा। जब जांच हुई तो सारे मामले का खुलासा हुआ।जहां तक तो पुलिस अभी इसे केवल फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला ही मान रही है।

हिंदू संगठनो ने की कार्यवाही की मांग

- Install Android App -

हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है। नायब तहसीलदार जैनेंद्र निगम को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम उमरिया बालोदा निवासी मुबारिक मंसूरी ने गांव की हिंदू महिलाओं को जाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म किया।आरोपित पर कठोर कार्रवाई करने एवं उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।ज्ञापन में बताया कि मुबारिक आदतन अपराधी है और उस पर कई प्रकरण दर्ज हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि आरोपित का गांव में जुलूस निकाला जाए। ग्रामीणों को इससे खतरा है इसलिए गांव से बाहर निकाला जाए। गांव में मकान पर बुलडोजर चलाया जाए। इस कार्रवाई के लिए प्रशास्सन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

महिला के पति के आधार पर खुद का फोटो

गांव की जिस महिला के साथ अवैध संबंध हैं, उसके पति के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड भी बना लिया। आरोपित के घर से पुलिस को इस्लामिक टोने टोटके की किताबें भी मिली है। साथ ही एक मोबाइल भी मिला है जिमसें हिंदू महिलाओं के अश्लील वीडियो एवं फोटो भी हैं।

पुलिस को मिली इस्लाम और सेक्स नाम की किताब

आरोपित के यहां से एक फर्जी आधार कार्ड मिला है। जिसमे महिला के पति का नाम है और फोटो मुबारिक मंसूरी का है। संभवत महिला को कहीं ले जाने के लिए उसने यह किया है। इसके अलावा उसके घर से इस्लाम और सेक्स नाम की एक किताब भी मिली है। मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से एक दिन का रिमांड मिला है। –

हरीश मालवीय, टीआई, गरोठ