हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक नगरी !
हंडिया।दस दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत शनिवार से हुई इस दौरान सुबह से ही माँ नर्मदा में स्नान करने के पश्चात भक्तों द्वारा घरों में गणपति बप्पा को विराजित करने का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। अब दस दिनों तक शहर से लेकर गांव व घरों घर गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया का जयघोष सुनाई देगा।
।नगर में भी कई स्थानों पर सार्वजनिक गणेश प्रतिमाएं विराजित हुई है।इस अवसर पर भक्तों द्वारा शुभ मुहूर्त में पूर्ण विधि-विधान के साथ मोदक एवं लड्डुओं का भोग लगाकर विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की आरती कर घरोघर स्थापना की गई।
समाज सेवी अभय सिंह खत्री ने बताया कि जिस सार्वजनिक गणेश उत्सव को आज कल लोग इतनी धूमधाम से मनाते हैं इस महोत्सव को शुरू करने में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने जनमानस में सांस्कृतिक चेतना जगाने और लोगों को एकजुट करने के लिए ही सार्वजनिक गणेश उत्सव की शुरुआत की थी जिसे आज हम एक महोत्सव के रूप में मनाते चले आ रहे हैं।