ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

नेमावर: देय्यत के बहुचर्चित हत्याकांड का फैसला आया: पिता संग मिलकर बेटे ने मां के प्रेमी को कुल्हाड़ी से कटकर मौत के घाट उतार दिया था ! न्यायालय ने दोनो बाप बेटे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

अनिल उपाध्याय खातेगांव 

नेमावर थाना क्षेत्र के देय्यत गांव मे 5 -6 मई 2021 की दरयामी रात पिता और पुत्र ने मिलकर एक किसान को कुल्हाडी मारकर उस समय मौत के घाट उतार दिया था जब वह गहरी नींद में अपने खेत में बनी टापरी में सो रहा था। पुलिस ने किसान की हत्या करने वाले पिता पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए अवैध संबंध के चलते हत्या करना कबूल किया।

2 साल से अधिक लंबा चला बहु चर्चित हत्याकांड का फैसला शुक्रवार को न्यायालय ने सुनाया जहां किसान उमेश कचनारिया की हत्या के दोषी पिता गोपाल दास और उसके पुत्र मनोज को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अपर लोक अभियोजक अमित दुबे ने बताया की द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश खातेगांव सुशील कुमार अग्रवाल ने हत्या के दोनों आरोपी

- Install Android App -

गण को दोषी पाते हुए सजा सुनाई ।

घटना इस प्रकार है कि,,

दिनांक 5 -5 2021 से दिनांक 6 -5 2021 की मध्य रात्रि में मृतक के खेत नर्मदा किनारे ग्राम देय्यत मे मृतक उमेश कचनारिया की मृत्यु कार्य करने हेतु कुल्हाड़ी एवं लाठी से हत्या कारीत की घटना को आरोपी गोपाल दास एवं उसका पुत्र मनोज दास रात्रि के समय मृतक उमेश के खेत के तरफ जाते देखे गए जिसके आधार पर गोपाल दास की पत्नी लक्ष्मीबाई से थाने पर पूछताछ करने के दौरान लक्ष्मीबाई ने बताया कि उसके मृतक उमेश कचनारिया से लगभग चार पांच वर्ष से शारीरिक संबंध थे।

जिसकी जानकारी आरोपीगण को लग जाने के कारण लक्ष्मीबाई के पति गोपाल दास ने हाथ में कुल्हाड़ी एवं उसके लड़के मनोज ने लाठी लेकर उमेश के खेत पर बनी टापरी पर जाकर उमेश के मुंह व सीने पर मारपीट कर उसकी हत्या की अभियोजन के द्वारा कुल 18 साक्ष की साक्षी कराई गई जिस पर से न्यायालय ने दोनों आरोपियन को दोषी पाते हुए धारा 302 में आजीवन कारावास एवं दोनों आरोपीगण को 5-5 हजार रुपएअर्थदड से दंडित किया।


——-