मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छतरपुर। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की जिसका विडियो वायरल हुआ और लोगो की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है।बुजुर्ग अपनी पत्नी का इलाज कराने अस्पताल आए।
छतरपुर जिला अस्पताल में मरीजों के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल में मरीजों के साथ डॉक्टर की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। मरीजों के साथ अब बुजुर्गों पर भी अपनी दबंगई दिखाने से डॉक्टर पीछे नहीं हट रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें 77 साल के बुजुर्ग मरीज को घसीटते हुए जिला अस्पताल से बाहर फेंक दिया गया।डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग, स्थानीय लोगों में उसके खिलाफ बहुत आक्रोश है। जब लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया तो वहां से मौजूद डॉक्टर भाग निकला। लोगों ने मांग की है कि ऐसी दबंगई करने वाले डॉक्टर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। बुजुर्ग पत्नी का इलाज कराने पहुंचे थे। तभी बुजुर्ग को घसीट-घसीटकर मारा।
मीडिया को दिया स्पष्टीकरण लोगो में आक्रोश
बुजुर्ग को घसीटने वाला यह वीडियो बीते गुरुवार का बताया जा रहा है। इधर मामले को लेकर सिविल सर्जन जीएल अहिरवार से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि हमने डॉक्टर को समझा दिया है कि बुजुर्गों को सबसे पहले देखना है।इस तरह के कृत्य को लेकर स्थानीय लोगों के बीच नाराजगी है और उनका कहना है कि डॉक्टर एक बुजुर्ग के साथ इस तरीके का व्यवहार करता है, तो उसके साथ समझाइश नहीं बल्कि कार्रवाई होनी चाहिए।