ब्रेकिंग
बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी  कार में नग्न होकर घूम रही लड़कियों ने पोर्न वीडियो के लिए बुजुर्ग को बनाया शिकार वीडियो देख लोगो में... मकड़ाई एक्सप्रेस खबर का असर : हंडिया: रेत का अवैध खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली ज़ब्त:  चाल... सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की पत्रकारों की अधिमान्यता पर सीधी कार्रवाई अब नहीं होगी संभव:  एफआईआर के आधार पर अधिमान्यता रद्द करने... हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि 

छतरपुर : पत्नी का इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग से डॉक्टर ने की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छतरपुर। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की जिसका विडियो वायरल हुआ और लोगो की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है।बुजुर्ग अपनी पत्नी का इलाज कराने अस्पताल आए।

छतरपुर जिला अस्पताल में मरीजों के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल में मरीजों के साथ डॉक्टर की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। मरीजों के साथ अब बुजुर्गों पर भी अपनी दबंगई दिखाने से डॉक्टर पीछे नहीं हट रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें 77 साल के बुजुर्ग मरीज को घसीटते हुए जिला अस्पताल से बाहर फेंक दिया गया।डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग, स्थानीय लोगों में उसके खिलाफ बहुत आक्रोश है। जब लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया तो वहां से मौजूद डॉक्टर भाग निकला। लोगों ने मांग की है कि ऐसी दबंगई करने वाले डॉक्टर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। बुजुर्ग पत्नी का इलाज कराने पहुंचे थे। तभी बुजुर्ग को घसीट-घसीटकर मारा।

- Install Android App -

मीडिया को दिया स्पष्टीकरण लोगो में आक्रोश

बुजुर्ग को घसीटने वाला यह वीडियो बीते गुरुवार का बताया जा रहा है। इधर मामले को लेकर सिविल सर्जन जीएल अहिरवार से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि हमने डॉक्टर को समझा दिया है कि बुजुर्गों को सबसे पहले देखना है।इस तरह के कृत्य को लेकर स्थानीय लोगों के बीच नाराजगी है और उनका कहना है कि डॉक्टर एक बुजुर्ग के साथ इस तरीके का व्यवहार करता है, तो उसके साथ समझाइश नहीं बल्कि कार्रवाई होनी चाहिए।