भरलाय तालाब पर श्रमदान कर ग्रामीणों को किया जागरूक, हरदा के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में निरंतर आमजन की सेवा एवं सामाजिक कार्यों में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका, लोग कर रहे सराहना
(सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम)
आज, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा मप्र जन अभियान परिषद ने ग्राम भरलाय के तालाब पर श्रमदान किया। इस दौरान तालाब के किनारे स्थित मंदिर परिसर की साफ सफाई की। तालाब में लगे हुए कांटेदार झाड़ियां को काटकर साफ किया, सिंगल यूज़ प्लास्टिक अन्य कचरे को एकत्रित करके तालाब से बाहर निकाला।
श्रमदान कार्य में शामिल ग्रामीणों को अपने गांव तथा गांव के सभी जल स्रोतों को स्वच्छ रखने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने, साफ सफाई बनाए रखने की शपथ दिलाई, स्वच्छता का महत्व बताया।
मालूम हो कि BHRC ग्रुप के डायरेक्टर डॉक्टर विशाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में हरदा और नर्मदापुरम जिले में लगातार सामाजिक , और जनहित के कार्य निरंतर जारी है। दोनों जिलों में उनके स्वयं और उनकी टीम के द्वारा जगह जगह स्वास्थ्य शिविर ओर जनहित सामाजिक कार्यों के माध्यम से अपनी अलग ही पहचान उन्होंने बनाई है।
इस दौरान जन अभियान परिषद के समन्वयक श्री हरिदास दायमा, पूर्व सरपंच तरुण जी पटेल, ईश्वर जी विश्नोई, ग्रामीण महेश जी लौवंशी, संतोष जी निशानियां, रामसेवक जी साध, संजय जी निशानियां, विवेक जी मोहे, गोविंद जी लौवंशी, सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी एवं रिलाएबल सोसायटी के सदस्यों में आशीष दिसोरिया, निशा मोहनिया, शानू लौवंशी, सविता साहू, हरिशंकर लौवंशी, काजल रघुवंशी, स्वाति यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।