ब्रेकिंग
बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी  कार में नग्न होकर घूम रही लड़कियों ने पोर्न वीडियो के लिए बुजुर्ग को बनाया शिकार वीडियो देख लोगो में... मकड़ाई एक्सप्रेस खबर का असर : हंडिया: रेत का अवैध खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली ज़ब्त:  चाल... सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की पत्रकारों की अधिमान्यता पर सीधी कार्रवाई अब नहीं होगी संभव:  एफआईआर के आधार पर अधिमान्यता रद्द करने... हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि 

महिला ने टोल प्लाजा मे घुसकर कर्मचारी को जड़े 7 थप्पड़ – सोशल मिडिया पर वीडियो हुआ वायरल

एक महिला की दबंगई का विडीयो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जो टोल प्लाजा मे कार से निकलकर टोल आफिस मे घुसकर कर्मचारी को लगातार थप्पड़ मारे जा रही 2 कर्मचारी हाथ जोड़कर उससे माफी मांग रहे इसका विडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद लोगो की खूब प्रतिक्रिया आ रही है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उप्र। प्रदेश के हापुड़ जिले के टोल प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिस पर लोगो की प्रतिक्रिया देखी जा रही है।

जानकारी के अनुसार पूरी घटना विस्तार से।
यह घटना हापुड़ के छिजरासी टोल प्लाजा की बताई जा रही है। जहां गाजियाबाद की ओर से कार से आई एक महिला ने छिजरासी टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी को 1 के बाद 1 करीब 4 सेकंड में 7 थप्पड़ दे दना दन लगा दिए।सीसीटीवी फुटेज पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यह घटना 13 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 8 बजकर 22 मिनट पर हुई थी।
वीडियो में टोल प्लाजा के अंदर का नजारा देखने को मिलता है, जहां टोल कर्मी अपने कंप्यूटर पर काम कर रहा होता है। इस दौरान उसकी विंडो पर भी 1-2 लोग दिखाई देते हैं। तभी गेट से एक महिला दनदनाते हुए अंदर घुसती है और टोलकर्मी का गला पकड़कर उसे हिला देती है, बाद में वो भी महिला को धक्का देता है। इसके बाद महिला एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देती है।इस दौरान कर्मचारी उससे बचने की कोशिश भी करता है मगर वो लगातार हमला करती है। तभी एक अन्य कर्मचारी आता और हाथ जोड़कर माफी भी मांगता है।

- Install Android App -

घटना मौके का पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होते यूजर्स कड़ी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

महिला ने 4 सेकंड में मारे 7 थप्पड़

इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स @NCMIndiaa नाम के यूजर ने सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है। हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर महिला ने टोल बूथ में घुसकर टोलकर्मी को चार सेकंड में 7 थप्पड़ जड़ दिए। उत्तर प्रदेश की पुलिस हो या अन्य कोई भी महिला थप्पड़ मारने में इनका कोई अधिकार नही है सीधे बूथ मे घुसकर कर्मचारी पर हमला करना उसकी लिखित शिकायत करनी चाहिये। घटना को लेकर कई यूजर्स का कहना है कि कुछ भी हो, लेकिन इस प्रकार कानून हाथ में नहीं लेना चाहिये ।घटना से टोल कर्मचारियो की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है।