ब्रेकिंग
खेत में बने टप्पर में लगी भीषण आग,घर मे रखा गेहू, चना सहीत घर का सामान जलकर हुआ खाक Ladli Behna Yojana 23th Kist: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार खत्म! कब आएगी आपके खाते में?... हरदा: विश्व क्षय दिवस पर टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच सचिव हुए सम्मानित Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: लोकेश पटेल जामली की बैलजोड़ी ने जीता पहला इनाम 51 हजार और अभिषेक बाता लोरास की बेलजोडी ने दूसर... छात्रा से दोस्त ने किया दुष्कर्म: अपने 2 दोस्तो को भी गंदे काम मे शामिल: नाबलिक छात्रा ने मां के साथ... हरदा: ठेकेदार ने भुगतान न होने से किया कार्य बंद। निर्माण स्थल पर पोस्टर लगाकर दी सूचना इंदौर: बुर्का पहन सिपाही और ड्राइवर ने डेढ़ करोड़ और 25 तोला सोना चोरी किए: लिव इन पार्टनर को धोखा द... बिग ब्रेकिंग न्यूज़: अवैध मदरसों पर सख्ती के बाद अब इनको मिलने वाली फन्डिग की होगी जांच! सोमवार को दे... किसानों की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष

डेढ़ साल पहले जिस महिला का हुआ था मर्डर वो जिंदा घर लौटी ,परिजन कर चुके थे  अंतिम संस्कार,  महिला की हत्या के आरोप में 4 लोग है जेल में

एक महिला गुम होने के बाद उसकी लाश मिलने पर परिजनो ने अन्तिम संस्कार कर दिया और उसकी हत्या के आरोप मे 4 लोग जेल मे बन्द है। अब महिला अचानक घर लौट आई।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मंदसौर। जिले में एक आश्चर्य जनक मामला सामने आया है।जहां डेढ़ साल जिस महिला की हत्या की गई थी वह अचानक घर लौट आई। महिला को देख उसके दो बच्चे खुशी से झूम उठे। बड़ी बात ये है कि इस महिला की हत्या के आरोप मे चार लोग जेल में हैं।

मामला विस्तार से

घटना मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गांधीसागर थाना क्षेत्र के नावली गांव की है, जहां 18 महीने बाद बांछड़ा समुदाय की ललिता बाई अपने घर लौट आई। उसे देखकर परिजन आश्चर्य मे है।मिली जानकारी के अनुसार 18 माह पूर्व ललिता के पिता रमेश ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 9 सितंबर 2023 को उन्हें एक वीडियो से पता चला कि उनकी बेटी की लाश प्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला में मिली है। जब वे वहां पहुंचे, तो लाश काफी हद तक ललिता से मिलती-जुलती थी। इसलिए, वे उसे पहचानने में गलती कर बैठे और अंतिम संस्कार कर दिया।

अचानक घर लौटी ललिता

डेढ़ साल से पूरा परिवार और ललिता के दो मासूम बच्चे यह मान रहे थे कि वह अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन जब वह अचानक अपने घर लौटी, तो सब दंग रह गए। गांव पहुंची ललिता ने बताया कि वह मरी नहीं है, बल्कि जिंदा है।

ललिता ने सुनाई अपनी कहानी

- Install Android App -

परिजन ललिता को लेकर गांधीसागर थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी कहानी बताई।ललिता ने बताया कि उसे डेढ़ साल पहले शाहरुख नाम का एक युवक बहला-फुसलाकर भानपुरा ले गया था और फिर 5 लाख रुपये में बेच दिया था। इसके बाद शाहरुख उसे राजस्थान के कोटा ले गया, जहां वह डेढ़ साल तक उसके साथ रही। लेकिन मौका पाकर वह वहां से भाग निकली और अपने गांव लौट आई।

चार लोग जेल में बन्द है

अब पूरे घटनाक्रम में यक्ष प्रश्न यह है कि ललिता की हत्या के आरोप में चार लोग भानपुरा के इमरान, शाहरुख, सोनू और एजाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

कई सारे सवाल उठे है

गांधीसागर पुलिस ने पूरे मामले की दोबारा जांच शुरू कर दी है और ललिता के बयान के बाद गांव पहुंचकर तफ्तीश की। अब यह साफ हो चुका है कि ललिता की हत्या नहीं हुई थी। ऐसे में सवाल उठता है।

किस आधार पर चार लोग जेल में हैं ?

जिस महिला का शव ललिता के परिजनों को सौंपा गया था, वो किसका था ?