ब्रेकिंग
हरदा: कमल कुंज भाजपा कार्यालय में धूम धाम से मनाया भाजपा का 46 वॉ स्थापना दिवस* बिन माँ बाप की लड़की को सोहेल खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार:  सोहेल खान ने राहुल शर्मा नाम से सोशल म... अयोध्या नगरी: भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्यतिलक, दर्शन करने उमड़ा भक्तो... पति ने पत्नि से झगड़े के बाद उसे ससुराल छोड़ा और घर आकर लगाई फांसी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे नर्मदापुरम मे बड़ी कार्रवाई तो सीहोर जिले में सागोंन माफिया ने कीमती सागौन में लगाई आग, भेरूंदा का ... केंद्रीय कृषि मंत्री व पूर्व सीएम चौहान के काफिले का पुलिस वाहन पलटा! 3 जवान घायल बनासकांठा: हंडिया: फटाखा ब्लास्ट में हंडिया के 11 वे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को... बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

टिमरनी: पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति व एस.डी.ओ.पी. महोदया टिमरनी श्रीमती आंकाक्षा तलया के निर्देशन मे व थाना प्रभारी टिमरनी रोशनलाल भारती के मार्गदर्शन में पुलिस टीम व्दारा अवैध शराब 07 पेटी कुल मात्रा 58.320 लीटर जिसकी किमत करीब 25000/- रूपये आंकी जा रही है । जप्त की गई एंव एक आरोपी को गिरप्तार किया गया है।

 

पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि।

- Install Android App -

दिनांक 01/04/2024 को चौकी करताना थाना टिमरनी की पुलिस टीम को अवैध शराब बेचने की सूचना मिली जो उक्त टीम व्दारा ग्राम गोगिया मे पुलिया के पास बनी टापरी में एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा। जिसके पास के काउन्टर एवं टापरी के पास झाडियो में 07 पेशी देशी प्लेन शराब, मसाला शराब व अंग्रेजी शराब के कुल 324 क्वाटर कुल शराब मात्रा 58.320 लीटर किमती 25000/- रूपये लगभग जप्त कर जप्ति की कार्यवाही कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद उक्त व्यक्ति से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम विजय पिता महेश परते जाति गौंड उम्र 35 साल निवासी ग्राम गोगिया थाना टिमरनी का होना बताया। आरोपी से उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में दस्तावेज पुछा जो उसने नही होना बताया। बाद उक्त आरोपी विजय पिता महेश परते को विधिवत गवाहो के समक्ष गिरफ्तार किया गया।

संयुक्त पुलिस टीम मे उनि सीताराम पटेल, प्र.आर. 29 सईद खान, आर. 276 मनोज, आर. 338 विकास, चा.आर. 363 शैलेन्द्र राजपूत, सैनिक 88 विष्णुप्रसाद, सैनिक 142 रूपसिंह राजपूत का विशेष योगदान रहा