मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सर्राफा बाजार। आमजन को सोने की कीमत प्रभावित करती हैं लोग सोने की आवश्यकता को समझते हैं उन्हे मालूम है कि जब पैसो की तंगी हो तो सोना मार्केट में रखकर आवश्यक रुपया लिया जा सकता हैं सोना हमेशा से रुपये का विकल्प रहा हैं। इसलिए घर की महिलाएं सोने के आभूषण खरीद कर रखती हैं। जीवन में जब भी रुपयों की कमी होती है तो महिलाएं सबसे पहले अपने जेवर अपने पति को दे देती है जाओं मार्केट में इन्हे रखकर रुपये ले आओं। यह सोना बहुत जरुरी हो जाता हैं जब कोई रुपये नही देता उस समय सोना अपनी असली कीमत का अहसास कराता है।
सोने की कीमतों में खासा परिवर्तन हो रहा है, 66350रुपये प्रति तोला है। ज्ञात हो कि 26 मार्च की शाम को सोना 66400रुपये प्रति तोला पहुंच गया था। आज 50 रुपये की कमी के साथ है। वहीं चांदी की कीमत आज 74660रुपये प्रति किलो हो गई है। जो कि कल से 30 रुपये ज्यादा है।