एक ही परिवार के दो नागरिक उठा सकते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ? यहां जाने पूरी खबर
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवार अपने आपके घर निर्माण के सपने को पूरा कर सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन फार्म जमा करके ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक 1.20 लाख रुपए तो वहीं शहरी क्षेत्र के नागरिक 2.50 लाख रुपए की आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं। पीएम आवास योजना के तहत आवेदन करते समय नागरिकों के मन में एक सवाल होता है कि योजना के तहत एक ही परिवार के कितने सदस्य आवेदन कर सकते हैं, तो आज इस लेख में हम आपको पीएम आवास योजना से जुड़े इस सवाल का जवाब देने वाले हैं तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2015 में शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को पक्का मकान देने के लिए भारत सरकार अलग-अलग किस्तों में आर्थिक मदद प्रदान करती है। वही इस योजना में शहरी क्षेत्र के नागरिक भी आवेदन फार्म जमा करके पक्का घर निर्माण करने के लिए आर्थिक राशि प्राप्त कर सकते हैं। पीएम आवास योजना के तहत उन्हीं नागरिकों को लाभान्वित किया जाता है। जिनके पास पहले से पक्का मकान उपलब्ध नहीं है और जो परिवार बीपीएल राशन कार्ड धारी है एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक है तो आप भी पीएम आवास योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या फिर जनपद पंचायत कार्यालय में जाना होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करते समय आपके मन में कई सारे सवाल खड़े हो सकते हैं जिनमें एक महत्वपूर्ण सवाल होता है कि एक परिवार की कितने सदस्य योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियम क्या हैं?
एक परिवार के कितने सदस्य कर सकते हैं पीएम आवास के लिए आवेदन
दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुछ जरूरी नियमों का निर्धारण किया गया है। इन पात्रता और नियमों का पालन करने वाले नागरिक आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। अब यदि हम एक परिवार में अधिकतम आवेदन करने वाले नागरिकों की संख्या की बात करें तो इस योजना के नियमों के अनुसार एक ही परिवार में निवास करने वाले एक से अधिक व्यक्ति योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस योजना का लाभ एक परिवार के किसी एक सदस्य को ही मिल सकता है। यदि एक परिवार में पिता और बेटा साथ-साथ निवास कर रहे हैं तो इनमें से केवल पिता या फिर बेटा पीएम आवास योजना के लिए पात्र माना जाएगा हालांकि यदि पिता और बेटा अलग-अलग निवास करते हो और उनका राशन कार्ड अलग-अलग हो तो दोनों ही इस योजना के तहत आवेदन करके आर्थिक राशि प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कहां और कैसे करें?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करने के लिए आप अपनी ग्राम पंचायत या फिर जनपद पंचायत कार्यालय जा सकते हैं। यहां से संबंधित दस्तावेज के जरिए आप आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन फार्म जमा करने के बाद भारत सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट व ग्राम पंचायत में लाभार्थी नागरिकों की सूची जारी की जाएगी। इस सूची में नाम पाए जाने पर और सर्वे प्रक्रिया पूरी होने पर पीएम आवास योजना की राशि प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में आवेदन करने के लिए आपको अपने नगर पंचायत कार्यालय या फिर वार्ड कार्यालय जाना होगा पीएम आवास योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करने और इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़े:-Ration Card Ekyc 2024: 31 दिसंबर तक अनिवार्य, जानिए घर बैठे कैसे करें ई-केवाईसी