मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से आ रही है। जहा भ्रष्ट रिश्वत खोर अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने आज रंगे हाथ धर दावोचा। मिली जानकारी के अनुसार जिले के करकेली जनपद पंचायत की सीईओ प्रेरणा परमहंस के द्वारा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बहरवाह के सरपंच प्रमोद यादव से एसबीएम खाते से राशि आहरण करने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी गई थी।
इसी मामले को लेकर जब सरपंच ने सीईओ रिश्वत दी है इस दौरान लोकायुक्त टीम रीवा के द्वारा धर पकड़ के कार्यवाही की गई है। जिसमें सीईओ प्रेरणा परमहंस को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद लोकायुक्त की टीम आगे की कार्यवाही में जुटी है। लोकायुक्त टीम की कार्यवाही करकेली जनपद की सीईओ प्रेरणा परमहंस के उमरिया मुख्यालय कंट्रोल रूम के पास उनके निवास पर की जा रही है। सीईओ प्रेरणा परमहंस के द्वारा अपने आवास में बहेरवाह सरपंच प्रमोद यादव से रिश्वत ली गई है।
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढने के लिए क्लिक करे ) –
- Harda Factory Blast: भीषण ब्लास्ट के तीसरे दिन महिला की लाश मिली, कमरे के अंदर क्षत-विक्षत अवस्था में
- Harda News: एसपी संजीव कुमार कंचन को हटाया गया। PHQ अटैच किया
- Harda News: सीएम एक्शन में अब Harda कलेक्टर को हटाया।
- Harda Mandi Bhav: आज 07/02/2024 का हरदा, सिराली, खिरकिया, टिमरनी मंडी भाव