Vridha Pension Scheme : केंद्र सरकार और राज्य सराकर के द्वारा लोगों के लिए काफी सारी सरकारी स्कीम्स को संचालित किया जा रहा है। जिनके द्वारा लोगों को काफी मालामाल किया जा रहा है। आपको बता दें यूपी सरकार के द्वारा लोगों को मालामाल करने के लिए यूपी वृद्धा पेंशन योजना नाम से शुरु किया गया है। इस यूपी वृद्धा पेंशन स्कीम के द्वारा सरकार राज्य के 60 साल या फिर उससे अधिक उम्र के सभी सहायक या आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उनके जीवन यापन के लिए मासिक पेंशन के रूप में हर महीने कुछ रकम की मदद की जाती है।
Vridha Pension Scheme
यूपी सरकार के द्वारा काफी सारी पेंशन स्कीम पेश की जाती हैं। कुछ ऐसी स्कीम हैं जो कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाती हैं और कुछ स्कीम्स राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जाती हैं। सरकार 60 साल से अधिक आयु के लोगों को बुजुर्ग पेंशन का लाभ दे रही है। इसके लिए आपको पेसा लगाने की जरुरत नहीं है। इसका लाभ आपको हर महीने मिलेगा।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना
यूपी वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बैंक खाता आधार से लिंक करना होगा। इस स्कीम का लाभ सिर्फ यूपी के स्थायी निवासी की उठा सकते हैं। इसके अलावा इस पेंशन का लाभ उठाने के लिए आवेदक को गरीबी रेखा से जीवन यापन करना चाहिए। सरकार का अनुदान और 500 रुपये केंद्र सरकार का अनुदान है। स्कीम के तहत लोगों को पेंशन ट्रांसफर की जाती है।
यूपी सरकार ने दी जानकारी
वहीं यूपी वृद्धा पेंशन स्कीम को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और समाज कल्याण विभाग के द्वारा शुरु की गई है। इस स्कीम के द्वारा राज्य के सभी लोग जो कि 60 साल से अधिक आयु के हैं और उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हैं और उनके पास में इनकम पाने का कोई स्त्रोत नहीं है तो ऐसे लोगों को हर महीने 1000 रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना में तकरीबन 50 लाख लोग शामिल हैं। ये पेंशन बुजुर्ग लोगों को मिलेगी।