ब्रेकिंग
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100 

Weather Forecast Alert : अगले 3 दिनों तक 10 राज्यों में पड़ेगी कंपकंपा देने वाली सर्दी, शीतलहर का अलर्ट

Weather Forecast Alert : राजधानी दिल्ली सहित देशभर के का राज्यों में लगातार बढ़ती ठंड की वजह से लोगों का बुरा हाल हो रखा हुआ है। मौसम विभाग ने भी नए साल पर देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली सहित नॉएडा में भी देखने को मिल रहा है।

Weather Forecast Alert

बीते दिनों से दिल्ली- एनसीआर में कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। सुबह के समय में भयंकर कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

कम विजिबिलिटी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूपी की बात करें तो अब ठंड बढ़ने लगी है। सुबह और शाम के समय में हिला देने वाली सर्दी पड़ रही है।

हालांकि दोपहर के समय में हल्की धूप निकलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत भी मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक पश्चिम यूपी में कोहरा और ठंड दोनों ही पड़ने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली में मौसम का हाल

- Install Android App -

दिल्ली में आज सुबह धुंध के साथ हुई। सुबह के समय में कोहरा सूरज को ढकता हुआ दिखा। कोहरे के कारण फ्लाइट, ट्रेन की रफ्तार भी धीमी हो गई है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है।

इन राज्यों में घना कोहरा का कहर

आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। आईएमडी की मानें तो अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा और तापमान में भी काफी हद तक गिरावट देखने को मिली है। तापमान 7 डिग्री तक कम हो गया।

मौसम एजेंसी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। जबकि राजस्थान, पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री के बीच रहा। छत्तीसगढ़ और झारखंड में न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री के बीच रहे। घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के कुछ हिस्सों में 28-30 दिसंबर, 2023 तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पंजाब के कुछ हिस्सों में 28-30 दिसंबर, 2023 तक घना कोहरा (दृश्यता < 50-200 मीटर) रहने की संभावना है। हरियाणा के कुछ हिस्सों में 28 दिसंबर, 2023 को घना कोहरा रहने की संभावना है।