ब्रेकिंग
छतरपुर में मुस्लिम समुदाय ने नहीं निकाला जुलूस:  पथराव कांड 21 अगस्त के बाद छतरपुर में पुलिस ने सुरक... हंडिया : हंडिया में ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस, पुलिस बल रहा तैनात !  हंडिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही : दो युवकों के कब्जे से 350 क्वार्टर अवैध शराब की जप्त !  ईद मिलादुन्नबी पर निकाला मुस्लिम भाइयों ने जुलूस , कई जगह हुआ स्वागत, पुलिस ने चाक-चौबंद रखी व्यवस्थ... बालागांव को मिली एक नई सौगात, हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य का भूमि प... बुधवार (18 सितम्‍बर) को सुबह सबेरे उपपछाया चंद्रग्रहण और शाम को सुपरमून – सारिका घारू Reel: युवक को रील बनाने की सनक, सड़क पर खुद की सजाई अर्थी, कुछ ही देर में पुलिस उठा ले गई थाने मंदसौर: ईद जुलूस से मंदिर पर फेंके पत्थर ! मंदिर में फेंके पत्थर से पुजारी और सहयोगी घायल, हिंदु संग... LDS फर्जी स्कैम में डूबता युवा , कई लोग बर्बाद , कंपनी ने रूपए देना किए बंद, लाखो डूबे सिवनी मालवा: विकासखंड शिक्षा अधिकारी के घर नगदी सहित लाखों के जेवर चोरी ! पुलिस जांच में जुटी।,

Weather News : मप्र के 1 दर्जन से अधिक जिलों बारिश का अलर्ट जानिए… पढ़िए आपके शहर का मौसम

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : मानसून की वापसी ने मौसम में खासा बदलाव कर दिया है। जहां लोगो ने बारिश की कमी और पर्याप्त बारिश न होने की शिकायते कर रहे थे बारिश के लिए तमाम तरह के टोने टोटके कर थे। जगह जगह रामसत्ता भजन मंडल का आयोजन किया जा रहा था। भगवान ने उनकी प्रार्थना पर मानसून की वापसी की।

हरदा : जिले की बात करे तो यहां पर सुबह से आसमान में बादल छाए रहेगें जो पूरे दिन तक सूरज के साथ अठखेलियां करते रहेगे। मौसम बिलकुल साफ रहेगा और आंशिक बारिश की संभावना शहर में न होकर ग्रामीण क्षेत्रों में है। मौसम विभाग ने मानसून की विदाई की संभावना जता रहा हैं। शहर में आसामन साफ रहेगा दिन धूप खिली रहेगी और बादलो की उपस्थिति का कोई खासा प्रभाव नही होगा।

मप्र में दोबारा आए मानसून की वापसी अब हो रही है। मानसून जाते जाते भी अपना खासा असर दिखा रहा हैं मप्र के करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलो में अभी बादल छाए है जहां गरज चमक के साथ बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है।नए सिस्टम से बदला मौसम 1 दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश 7 जिलों में तेज वर्षा का अलर्ट मानसून की विदाई पर पूर्वी मध्य प्रदेश में अभी तक 998.6 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 104.34 मिमी. के मुकाबले 4प्रतिशत कम है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में अभी तक 904.7 मिमी. वर्षा हुई है। जो सामान्य वर्षा 877.3 मिमी. की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है।

अगले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश का अलर्ट –

- Install Android App -

अक्टूबर के शुरू होते ही मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई भी शुरू हो गई है। शनिवार को मुरैना.शिवपुरी से मानसून विदा हो गया है’, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र और अरब सागर में अवदाब के क्षेत्र के कारण आज रविवार से पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुरए शहडोल, रीवा संभाग में आज से शुरू होने के आसार हैं।एमपी मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस नए सिस्टम का असर 5.6 अक्टूबर तक बना रहा सकता है।

जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में तेज बारिश  का अनुमान –

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में उत्तर.पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इस मौसम प्रणाली के रविवार को उत्तरी ओडिशा और उससे लगे बंगाल के तट पर पहुंचने की संभावना है। उधरए कोंकण.गोवा के तट पर अब दाब का क्षेत्र बन गया है। इन दोनों मौसम प्रणालियों के असर से नमी आ रही है जिसके असर से जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में तेज बारिश होने का अनुमान है, वही भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में हल्की बारिश होगी वही अक्टूबर के पहले हफ्ते के अंत से मध्य प्रदेश से मानसून की वापसी हो सकती है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट –

एमपी मौसम विभाग ने आज सोमवार को कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है। छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सीधी, मंडला, सिंगरौली, डिंडौरी, बालाघाट में मध्यम बारिश हो सकती है। वही रीवा, उमरिया, सतना, जबलपुर, सीधी, शहडोल, नरसिंहपुर, कटनी, पन्ना रतलाम दमोह देवास मंदसौर में गरज.चमक की संभावना है। इसके साथ ही भोपाल.नर्मदापुरम संभाग में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।